इंदौर

प्रो. सरोज कुमार जी को मिलेगा स्वर्णाक्षर सम्मान

paliwalwani
प्रो. सरोज कुमार जी को मिलेगा स्वर्णाक्षर सम्मान
प्रो. सरोज कुमार जी को मिलेगा स्वर्णाक्षर सम्मान

इन्दौर. कीर्तिशेष डॉ. कुँअर बेचैन जी की जन्म जयंती निमित्त मातृभाषा उन्नयन संस्थान व डॉ. कुँअर बेचैन स्मृति न्यास, ऑस्ट्रेलिया द्वारा काव्य कुँअर व काव्य दीप सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार, शाम को 4.30 बजे से श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति में किया जा रहा है। 

डॉ. कुँअर बेचैन की जन्म जयंती पर प्रतिवर्षानुसार कवियों की गोष्ठी रहेगी व मंचीय कवियों का सम्मान किया जाएगा, साथ ही, डॉ. कुँअर बेचैन जी की प्रथम पुस्तक ‘पिन बहुत सारे’ का अंग्रेजी अनुवाद 'पिन वेरी मेनी' का विमोचन भी किया जाएगा। इस पुस्तक को संस्मय प्रकाशन ने प्रकाशित किया है।

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ने बताया कि 'संस्थान विगत तीन वर्षों से लगातार डॉ. बेचैन जी की जन्म जयंती पर काव्य कुँअर का आयोजन कर रहा है। इसी अवसर पर इस वर्ष चौथी पीढ़ी के कवियों को काव्य दीप सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में संस्मय प्रकाशन, हिन्दीग्राम व मातृभाषा डॉट कॉम के सहयोग से सर्जना का सम्मान होगा।'

डॉ. कुँअर बेचैन स्मृति न्यास के अध्यक्ष प्रगीत कुँअर ने बताया कि 'पूज्य पिताश्री व सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुँअर बेचैन जी की लेखनी को लोगों में प्रसारित रखने के उद्देश्य से न्यास लगातार प्रयत्नशील है, कविता परम्परा का निर्वहन डॉ. बेचैन जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।

कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवि प्रो.(डॉ.) सरोज कुमार जी को स्वर्णाक्षर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। काव्य दीप सम्मान से सम्मानित होने वाले मंचीय कवियों में बड़वानी से नितेश कुशवाह, मनावर से प्रद्युम्न शर्मा भानु, उज्जैन से श्रीकांत सरल, सीधी से शशांक मिश्रा अंकुर, भीकनगाँव से कृष्णपाल राजपूत, शाजापुर से अमन जादौन, इन्दौर से लव यादव, ब्रजेश मस्ताना, आकाश यादव, मौलिक पलौड़, रिया मोरे, सचिन राव विराट, शिवम सिंह, रायसेन से नितेश व्यास, देवास से सक्षम राहुल, ओंकारेश्वर से शारदा ठाकुर, बड़ूद से पारस बिरला, देपालपुर से पृथ्वीराज वंशलेखक, गौतमपुरा से रुद्रांश राव और सुसनेर से हरिओम शर्मा शामिल हैं। आयोजन सभी के लिए खुला है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News