Thursday, 13 November 2025

इंदौर

औंधे मुँह गिरे सोयाबीन के भाव : लेकिन तेल के भाव में व्यापारियों की मुनाफा वसूली जारी

indoremeripehchan.in
औंधे मुँह गिरे सोयाबीन के भाव : लेकिन तेल के भाव में व्यापारियों की मुनाफा वसूली जारी
औंधे मुँह गिरे सोयाबीन के भाव : लेकिन तेल के भाव में व्यापारियों की मुनाफा वसूली जारी

इंदौर. अन्नदाता यानी किसान फिर मुश्किल है. खरीफ की फसल यानी सोयाबीन के भाव औंधे मुँह गिरे है. किसानों के तमाम विरोध के बाद भी उनकी फसलों के उचित भाव उन्हें नहीं मिल रहे है.

इंदौर की लक्ष्मीबाई मंडी में अच्छी सोयाबीन का भाव 3500 से 3800 तक ओर हल्का माल और गीली सोयाबीन 3000 के अंदर बिक रही है वही पुरानी सुखी सोयाबीन भी 3800 से 4000 बिक रही है. मंडी के व्यापारी आपसी तालमेल बैठाकर बोली लगा रहे है . कर्ज से किस्तों के बोझ में दबा किसान इसी भाव अपना माल बेच रहा है.

सोयाबीन के भाव निचले स्तर पर होने के बाद भी सोयाबीन तेल के भावों में कोई कमी नहीं सोयाबीन तेल का भाव तेज है. बाजार में 130 रुपए में 850 ग्राम का तेल पाउच बिक रहा है. तेल कंपनियों ने बड़े ही शातिर तरीके से एक लीटर का तेल पाउच जिसमें पहले एक लीटर यानी करीब 900 ग्राम तेल आता था.

अब इसे 850 ग्राम का कर दिया है, जबकि सोयाबीन अपने सबसे निचले स्तर पर है. जब सोयाबीन 6000 से ऊपर बिक रही थी. तब तेल का ये भाव था और अब सोयाबीन उससे आधे रेट हो गए है, तब भी तेल के रेट में कमी नहीं है और व्यापारी मुनाफा वसूली कर रहे है. वही बेचारा किसान जिसने सोयाबीन लगाया वो मुश्किल में है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News