इंदौर
पालीवाल समाज ने किया जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार पालीवाल का सम्मान
Paliwalwaniइंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज के लिए बड़े हर्ष और उत्साहवर्धन के साथ गौरवशाली वाला दिन रहा, जब राष्ट्रपति मंजूरी के बाद कानून मंत्रालय ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार पालीवाल को हाईकोर्ट जज बनाएं जाने पर श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के सम्मानिय समाजसेवियों ने न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार पालीवाल की महत्वपूर्ण उल्लेखनीय सेवाओं व गौरवशाली कार्य के साथ ही सर्वोच्य पद पर पदासीन होने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मान करते समय माँ अहिल्या की नगरी में निवास करने वाले हम सब गौरवान्वित हुए.
इस अवसर पर न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार पालीवाल ने बडे़ ही विनम्र ढंग से कहा कि पालीवाल समाज का हमेशा आभारी रहुंगा. उन्होंने कहा कि हमेशा सहयोग की भावना से काम करूंगा और समाजसेवा के लिए सदैव तत्पर रहुंगा. उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वे हर क्षेत्र में कुछ ना कुछ उदाहरण पेश करें, जो समाज में सबके विकास में सहायक सिद्व हो. समाज हमारे व्यक्तित्व के विकास का अवसर प्रदान करता हैं और हमारा भी कत्तर्व्य हो जाता है कि हम उसी सुत्र में बंधी कडियों को मजबूत करें. इसलिए समाज व्यक्ति को साधारण कार्यों का परिणाम भी सामाजिक क्षेत्र में अंत्यंत भंयकर हो सकता हैं. इस परिणाम की संभावना को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को छोटे-छोटे कार्यो में भी सावधान रहना चाहिए. न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार पालीवाल को सर्वोच्च पद पर निर्वाचन होने पर सर्वश्री पालीवाल समाज के मंत्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, भवन मंत्री गोपीलाल व्यास, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश उपाध्याय, धर्मनारायण पुरोहित (राजु), संस्था दवे ग्रुप के सुरेश दवे, पालीवाल समाज के उदयीमान अधिवक्ता नितिन व्यास, सी,पी, पुरोहित एंव विरेन्द्र जोशी, घनश्याम जोशी सहित अन्य समाजसेवी एवं अधिवक्ताओं की ओर बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उक्त जानकारी सोशल मीडिया के जादूगर श्री कैलाश दवे और श्री पुलकित पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.