इंदौर

पालीवाल समाज इंदौर ने होली महोत्सव और नौनिहालों को फेरे लगावाकर अदा की ढूंढ की रस्म

Sunil Paliwal-Anil Bagora
पालीवाल समाज इंदौर ने होली महोत्सव और नौनिहालों को फेरे लगावाकर अदा की ढूंढ की रस्म
पालीवाल समाज इंदौर ने होली महोत्सव और नौनिहालों को फेरे लगावाकर अदा की ढूंढ की रस्म

इंदौर । वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के बीच होली के त्योहार का उल्लास घरों के आंगन में ही दिखाई दिया. होली का त्योहार रविवार को शासन की गाइड लाइन के अनुसार श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप के पंडित श्री अखिलेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि 18 वर्षो से लगातार ग्रुप मंडल सदस्य एवं समाजबंधुओं की मौजूदगी में पारम्परिक अंदाज में उल्लास के साथ मां अन्नपूर्णा मंदिर के समाने मनाया गया. विधिवत पूजा अर्चना कर होलिका को अग्नि के हवाले किया. यह बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय का है. बावजूद इसके आस्था व श्रद्धा के आगे सरकारी बंदिशें नतमस्तक हो गई. वही पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों ने परम्परानुसार शासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशोनुसार मां अन्नपूर्णा मंदिर, पालीवाल समाज भवन इंदौर पर कल 29 मार्च 2021 सोमवार को नौनिहालों को परिजनों ने फेरे लगवाकर ढूंढ की रस्म अदा करवाई. परिजनों ने बच्चों को गोद में लेकर बच्चों की सुख-समृद्धि की कामना की. ढूंढ़ की रस्म अदा करने गिनती के लोगों को ही बुलाया गया था. ऐसे कार्यक्रमों में 20 से ज्यादा लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं दी गई थी. फेस मास्क और दो गज की दूरी का पालन करते हुए मौजूद लोगों ने रविवार और सोमवार को होलिका की अग्नि से कोरोना के खात्मे की मन्नतें मांगी।

apliwalwani

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News