इंदौर

Paliwal News : श्री अनंतनारायण बागोरा को नगर निगम पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया सम्मानित

नैवेद्य पुरोहित
Paliwal News : श्री अनंतनारायण बागोरा को नगर निगम पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया सम्मानित
Paliwal News : श्री अनंतनारायण बागोरा को नगर निगम पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया सम्मानित

नैवेद्य पुरोहित

इंदौर. नगर निगम पेंशन एसोसिएशन द्वारा श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनंतनारायण जी बागोरा (ग्राम. मेरडा खालसा) को 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्मानित करते हुए गर्व महशूस किया. इंदौर नगर निगम सभापति श्री मुन्नालाल यादव की गरिमापूर्ण मौजूदगी में श्री अनंतनारायण बागोरा को सम्मानित किया गया. 

सम्मान समारोह के दौरान श्री अनंतनारायण बागोरा को सम्मान पत्र, शाल, श्रीफल और स्मृति चिह्न भेंट किए गए. नगर निगम पेंशनर्स एसोसिएशन ने उनके समाजसेवा के कार्यों की सराहना करते हुए उनकी उपलब्धियों को प्रेरणादायक बताते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और श्री अनंतनारायण बागोरा की समाजसेवा के योगदान की प्रशंसा की. 

कार्यक्रम में पेंशन एसोसिएशन के पदाधिकारियों और समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस सम्मान से समाज में सकारात्मक संदेश गया है और यह आने वाली पीढ़ियों को समाजसेवा के लिए प्रेरित करेगा. 

श्री अनंतनारायण बागोरा को सर्वश्री समाज अध्यक्ष भूरालाल व्यास, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बागोरा, सचिव विजय शंकर जोशी, सह सचिव मदन बागोरा, कोषमंत्री शिवलाल पुरोहित, भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, भवन मंत्री जितेन्द्र जोशी, उत्सव मंत्री पुरूषोत्तम बागोरा, शिक्षामंत्री रेवाशंकर पुरोहित एव प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री अंबालाल जोशी, जमनालाल व्यास, जीवराज पालीवाल, रमेश दवे, प्रमोद दवे, मुकेश बागोरा, राहुल पुरोहित, ओम प्रकाश जोशी, ओमप्रकाश दवे, मुकेश व्यास, कृष्णकांत जोशी सहित पालीवाल गौरव पत्रिका, पालीवाल वाणी, पालीवाल सखी, पालीवाल किरण, उड़ता इंदौर, पालीवाल न्यूज, लक्ष्मीनारायण मंडल, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, संस्था दवे ग्रुप सहित कई पालीवाल समाज बंधुओ ने बधाई दी. श्री अनंतनारायण बागोरा ने नगर निगम पेंशनर्स एसोसिएशन एवं पालीवाल समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News