इंदौर
पालीवाल गौरव : यूनिवर्सिटी योग टीम की कमान मानसी बागोरा-निखिल पाल को
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी को निरंतर गौरवान्वित कर परचम लहराने वाली बिटिया कुमारी मानसी कैलाश बागोरा को सत्र-2021-22 मे अखिल-भारतीय अंतर-विश्वविद्यालयीन योग (महिला) दल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर का कप्तान मनोनित किया गया. उक्त स्पर्धा का आयोजन कलिंगा इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर द्वारा दिनांक 25 दिसंबर 2021 से आयोजित कर रही हैं. डॉ. अविनाश यादव दल प्रशिक्षक नियुक्त किया गया वही दल में श्रीमती उमा यादव भी शामिल हैं. महिला टीम के लिए मानसी बागोरा एवं पुरूष टीम के लिए निखिल पाटिल कप्तान मनोनित करने पर माँ अहिल्या की नगरी इंदौर में खासा उत्साह देखा गया वही पालीवाल समाज भी गौरवान्वित हुआ. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री कैलाश भोलीराम जी दवे ने पालीवाल वाणी को उपलब्ध कराई.