इंदौर
पालीवाल चुनाव : नये संकल्पों और बुलंद हौसलों से चारभुजा सेवा मंडल, सांवरिया पेनल का तुफानी संपर्क : मतदाता सवाल भी पूछ रहे हैं...!
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : चारभुजा सेवा मंडल एवं सांवरिया पेनल का सघन जनसंपर्क चारों ओर दिखाई दिया. पालीवाल समाज बंधुओं का जनसैलाब दिखाई दी. वहीं घर-घर पुष्प वर्षा के साथ प्रत्याक्षीयों का भव्य स्वागत हुआ. आप सभी को ज्ञात है कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के नवीन कार्यकारिणी हेतु दिनांक 31 जुलाई 2022 को होने वाले चुनाव में चारभुजा सेवा मंडल एवं सांवरिया पेनल के अधिकृत प्रत्याशियों ने आराध्य प्रभु श्री चारभुजा नाथ और श्री गणेश की वंदना कर पूजा अर्चना कर अपना तुफानी जनसंपर्क अभियान चलाया.
दोनों पैनल के प्रत्याक्षीयों ने पालीवाल बाहुल्य क्षेत्र दुर्गा कॉलोनी, वृंदावन कॉलोनी, जय हिंद नगर, स्कीम नंबर 51, गोविंद कॉलोनी, शीतल नगर, रघुवंशी कॉलोनी, राही नगर आदि क्षेत्रों में घूम-घूमकर तुफानी जनसंपर्क करते हुए नजर आए. समाजबंधुओं ने आने वाले किसी भी प्रत्याक्षीयों को निराश नहीं किया. लेकिन सवालों के बीच एक मुस्कान ही दिखाई दी. ना किसी का विजन पता था. ना ही पूर्व कार्यकारिणी सदस्यों के हित में कोई काम गिना पाई. लेकिन लोगों को उम्मीद है कि आने वाली नवीन कार्यकारिणी समाजहित में मिल का पत्थर साबित होगी.
तेजी से उभरे हुए चाणक्य नेता गोपाल दवे के अनुसार इस बार चारभुजा सेवा मंडल को मिल रहे अपार जन समर्थन ने बता दिया है कि अब समाज का मतदाता बहकावे में नहीं आएगा. मतदाता अब तर्कों की कसौटी नेताओं के वादों एवं सच झूठ का आकलन करता हैं. चारभुजा सेवा मंडल की कमान पूर्व अध्यक्ष भूरालाल व्यास के हाथों में हैं. उनकी टीम खुब मेहनत कर रही हैं. टीम का पुष्प वर्षा ओं के साथ घर-घर में समाज जनों ने किया जोरदार, स्वागत किया गया. इस अवसर पर सर्वश्री भूरालाल व्यास, विजय जोशी, नारायण दवे, मदन बागोरा, शिवलाल पालीवाल, प्रमोद दवे जितेंद्र जोशी, रेवा शंकर पुरोहित, गोकुल जोशी, पुरषोत्तम बागोरा, शिवलाल पुरोहित, जीवराज जोशी, जमनालाल व्यास, भेरुलाल बागोरा, कृष्णकांत जोशी, मुकेश व्यास जगदीश दवे, मुकेश बागोरा, राहुल पुरोहित, धर्मनारायण पुरोहित आदि का जगइ- जगह स्वागत, सत्कार हुआ.