इंदौर

पालीवाल चुनाव 2022 : पालीवाल समाज के चुनाव में 82. 62 प्रतिशत मतदान हुआ, आज समाज को मिलेगा नया अध्यक्ष

Paliwalwani
पालीवाल चुनाव 2022 : पालीवाल समाज के चुनाव में 82. 62 प्रतिशत मतदान हुआ, आज समाज को मिलेगा नया अध्यक्ष
पालीवाल चुनाव 2022 : पालीवाल समाज के चुनाव में 82. 62 प्रतिशत मतदान हुआ, आज समाज को मिलेगा नया अध्यक्ष

चारभुजानाथ सेवा मंडल एवं सांवरिया पैनल में सीधा मुकाबला 

इंदौर : (अनिल बागोरा, कैलाश दवे...) पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के चुनाव में इस बार श्री चारभुजानाथ सेवा मंडल एवं श्री सांवरिया पेनल में सीधा मुकाबला देखने को मिला. कुल प्रतिशत 82. 62 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 1151 मतदाताओं में से 951 समाज सदस्यों ने मतदान में भाग लेकर नवीन कार्यकारिणी के लिए अपना मत का उपयोग किया. आज देर रात तक साफ हो जाएगा कि समाज का नया अध्यक्ष कौन बनेगा.

निर्वाचन अधिकारी महोदय श्री आशुतोष निमगांवकर ने चुनाव प्रक्रिया की व्यवस्था सुचारू रूप से कर रखी थी, हल्की, फुल्की बहस के अलावा शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. कुल 42 प्रत्याक्षी इस बार मैदान में चुनावी दंगल में दो-दो हाथ करते हुए दिखाई दिए. दोनों पेनल के प्रत्याक्षीयों ने शांतिपूर्ण मतदान होने पर संतोष व्यक्त किया, वहीं मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News