इंदौर
समाज के कमजोर वर्गों के प्रति पुलिस अधिकारियों की संवेदनशीलता विषय पर सेमिनार का आयोजन
Paliwalwaniइंदौर : समाज के कमजोर वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशीलता के साथ, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है और इसके लिए निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना अजाक जिला इंदौर द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के प्रति पुलिस अधिकारियों की संवेदनशीलता विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय सेमीनार / प्रशिक्षण का आयोजन पुलिस कार्यालय रीगल चौराहा रानी सराय परिसर में आयोजित किया गया।
उक्त सेमीनार का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा किया गया एवं प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें पुलिस को कमजोर वर्गों के हितों का ध्यान रखते हुए ही कार्यवाही करना चाहिए बताया गया। सेमीनार में अतिथि विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को समाज के कमजोर वर्गों के हितों एवं इसके संबंध में कानूनी प्रावधानों आदि के बारे में बताया गया।
जिसके तहत श्री पंकज वाधवानी हाईकोर्ट इंदौर एडव्होकेट द्वारा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम में न्याय दृष्टांत एवं महत्वपूर्ण बिन्दु पर व श्री विमल छाजेड़ से.नि. उपसंचालक अभियोजन द्वारा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 एवं श्रीमती सुशीला राठौर, एडीपीओ इंदौर द्वारा पॉक्सों एक्ट तथा श्री विशाल श्रीवास्तव, विशेष लोक अभियोजक जिला न्यायालय इंदौर द्वारा शासन की कमजोर वर्गों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं एवं राहत योजना के संबंध में व्याख्यान / महत्वपूर्ण जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान की गई।
प्रशिक्षण/सेमीनार में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अजाक) नगरीय जिला इंदौर श्री प्रमोद सोनकर की उपस्थिति में थाना प्रभारी थाना अजाक इंदौर श्रीमती रंजना गोखलें एवं अजाक थाने का स्टाफ और जिला पुलिस बल इंदौर के प्र. आर. / सउनि / उप निरीक्षक स्तर के कर्मचारी / अधिकारी उपस्थित रहें।