इंदौर
संस्था सूर्य मंच : साधु संतो के सानिध्य में साम्प्रदायिकता के प्रतिक रावण के पुतले का होगा दहन : ज्यादा मतदान करने का कभी करेगें आग्रह
sunil paliwal-Anil paliwal-
मानवसेवा के क्षेत्र में योगदान दे रहे समाजसेवी राजा मांधवानी का होगा सम्मान
-
दशहरा महोत्सव पर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का कभी करेगें आग्रह
इन्दौर :
दशहरा महोत्सव पर बुराई के प्रतीक के रुप मे संस्था सूर्य मंच प्रतिवर्ष विजया दशमी को विविध बुराईयों का दहन कर शहर व प्रदेश में प्रथक ही संदेश देता आया है, चुंकि इस वर्ष चुनावी दौर चल रहा है, ऐसे में मंच मतदाताओं को अधिक से अधिक मैदान करने का आग्रह करते हुए सामाजिक बुराई के रुप में साम्परदायिकता के प्रतीक स्वरूप रावण का दहन करेगा.
इसी प्रकार शहर के प्रख्यात समाजसेवी राजा मांधवानी जो कि मानव सेवा के रुप में राजस्थान की नारायण सेवा संस्थान के 251 बच्चों के इलाज के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, तथा इन्दौर में भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं गरीबों की सेवा मे योगदान कर रहे हैं ऐसी मानवसेवा के लिए संस्था सूर्य मंच स समाजसेवी राजा मांधवानी का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान करेगा.
संस्था सूर्यमंच (सामाजिक सांस्कृतिक संगठन) के संयोजक सन्नी पठारे, फिरोज खान, सह संयोजक दीपक जोशी, प्रकाश महावर कोली, सतीश श्रीवास्तव, मुकेश ठाकुर, संजय यादव, यतिन्द्र वर्मा, अखिलेश जैन, कविता कुशवाह, राखी दुबे, सुषमा यादव, सुमित्रा पंवार, किरण वेद आदि वे प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि बताया कि इस बार दशहरे के अवसर पर साम्प्रदायिकता के खिलाफ देश में भाईचारे एवं शांति स्थापित रहे और जगह-जगह लोगों को साम्प्रदायिकता के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से साम्प्रदायिकता के प्रतिक "साम्प्रदायिक रावण" रूपी पुतले का दहन किया जाएगा।
संस्था सूर्यमंच के संयोजक सन्नी पठारे ने बताया कि हम वर्षों से दशहरे पर रावण दहन की जगह सामाजिक बुराईयों, अत्यचारियों, दुराचारियों, बलात्कारियों का रावण बनाकर दहन करते आये है। चूंकि इस बार साम्प्रदायिकता जैसे गंभीर विषय को हमने सामाजिक बुराई माना है, इसलिए इस वर्ष साम्प्रदायिकता रूपी रावण का दहन पूर्व राज्यमंत्री महामंडलेश्वर श्री राधे-राधे बाबाजी द्वारा शांति रूपी मशाल से किया जायेगा।
आगे संयोजक सन्नी पठारे ने कहा कि इस "साम्प्रदायिक रावण" का दहन श्री कृष्णा टाकीज के सामने, नगर निगम रोड़, पर रात्रि 8.30 बजे संस्था सूर्यगंच के सोशल साईट एवं संस्था सूर्यमंच के आफिशियल फेसबुक पेज पर ऑनलाई प्रसारण किया जाएगा, ताकि घर बैठे भी जनता इस कार्यक्रम को देखा सकेगा।
मानवसेवा के लिए समाजसेवी राजा मांधवानी का करेगें सम्मान
गौरतलब है कि संस्था सूर्यमंच (सामाजिक सांस्कृतिक संगठन) प्रतिवर्ष दशहरे पर सूर्यमंच सम्मान से अच्छे कार्य करने वाले पुरुष अथवा महिला का सम्मान कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करता है। इस कड़ी में इन्दौर शहर में कई सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते हुए समाज में उत्कर्ष कार्यों को लेकर हर वर्ग का निःशुल्क इलाज कराने व कई अशिक्षितों को शिक्षा में सहयोग करने वाले समाजसेवी पी.एल. राजा मांधवानी का सम्मान संस्था सूर्यमंच एवं अखिल भारतीय मराठी मानुष महासंघ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय उपा. अनुरोध ललित जैन रहेंगे । संस्था सूर्यमंच के संयोजक सन्नी पठारे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य पूर्व केबिनेट मंत्री, विधायक सज्जनसिंह वर्मा होगें, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री पं. योगेन्द्र महंत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुजीत सिंह चड्डा कार्यवाहक अध्यक्ष, विवाल गोल अग्निहोत्री, पूर्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जायसवाल, इंदौर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष साक्षी शुक्ला डागा, एड. विनिता सुरेन्द्र पाठक, विधायक संजय शुक्ला, अश्विन जोशी, पिंटू जोशी, नेता प्रतिपक्ष चिन्टू चौकसे, देवेन्द्र सिंह यादव, सादिक खान, मुकेश यादव, अनुप शुक्ला मौजूद रहेंगे। गरिमामय उपस्थिति में महामंडलेश्वर श्री रामगोपालदास जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री दादुजी महाराज, महामंडलेश्वर श्री कालीचरण महाराज भी रहेंगे।
कार्यक्रम में हिन्दू रीति-रिवाज का पालन करते हुए श्री राम-लक्ष्मण, हनुमानजी का भ्रमण होगा । देवास के सुप्रसिद्ध टिकलर ग्रुप द्वारा रंगारंग आतिशबाजी की जावेगी खंडवा के प्रसिद्ध गायक दुर्गेश राजपूत द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुती दी जावेगी। साथ ही बॉम्बे के मशहूर कलाकारों द्वारा धार्मिक नृत्यों की प्रस्तुती भी दी जायेगी। रावण दहन के पश्चात् हिन्दू रीति के अनुसार 151 किलो गिलकी के भजिये का प्रसाद रूपी वितरण किया जावेगा। साथ ही सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल पर आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश देने वाले परचों का वितरण वानर सेना द्वारा किया जावेगा।