Thursday, 10 July 2025

इंदौर

नई सड़क चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड को जोड़ेगी

paliwalwani
नई सड़क चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड को जोड़ेगी
नई सड़क चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड को जोड़ेगी

योगेश वाधवानी 

इंदौर. इंदौर नगर निगम ने चंदन नगर से एयरपोर्ट रोड तक नई सड़क बनाने का रास्ता ढूंढ लिया है. पहले की प्लानिंग में 1600 मकान आ रहे थे, लेकिन नए रास्ते में सिर्फ 150 मकानों का हिस्सा तोड़ना पड़ेगा.

यह सड़क चंदन नगर से शुरू होकर एयरपोर्ट रोड के कालानी नगर चौराहे (मौसा जलेबी के पास) जुड़ेगी. सड़क की चौड़ाई 18 मीटर होगी. प्रस्ताव राज्य सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही पश्चिमी रिंग रोड का सपना साकार होने की उम्मीद.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News