Tuesday, 13 January 2026

इंदौर

indoremeripehchan : इंदौर प्रेस क्लब की नवीन प्रबंधकारिणी निर्वाचित : श्री दीपक कर्दम अध्यक्ष निर्वाचित

sunil paliwal-Anil Bagora
indoremeripehchan : इंदौर प्रेस क्लब की नवीन प्रबंधकारिणी निर्वाचित : श्री दीपक कर्दम अध्यक्ष निर्वाचित
indoremeripehchan : इंदौर प्रेस क्लब की नवीन प्रबंधकारिणी निर्वाचित : श्री दीपक कर्दम अध्यक्ष निर्वाचित

इंदौर. इंदौर प्रेस क्लब के चुनाव में मुख्य रूप से सरस्वती और अहिल्या पैनल ने सभी पदों के लिए और एक तीसरी पत्रकार एकता पैनल ने कुछ पदों के लिए प्रत्याशी खड़े किए थे और इसके साथ ही बिना किसी पैनल के कुछ प्रमुख पदों के लिए स्वतंत्र प्रत्याशी भी मैदान में उतरे थे, लेकिन आज हुए चुनाव में पूर्व अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी जी की पूरी पैनल ने एकतरफा जीत दर्ज कर एक बार फिर दर्शा दिया है कि तिवारी जी जा रहेंगे वहां जीत पक्की रहेगी.

आज हुए चुनाव में अध्यक्ष : दीपक कर्दम, उपाध्यक्ष (दो पद) : संजय त्रिपाठी, प्रियंका पांडे, महासचिव : प्रदीप जोशी, सचिव : अभिषेक चेडके़, कोषाध्यक्ष : मुकेश तिवारी निर्वाचित हुए वहीं कार्यकारिणी में पूनम शर्मा (महिला आरक्षित), प्रमोद दीक्षित, अभय तिवारी, मनीष मक्खर, अंशुल मुकाती, श्याम कामले, विजय भट्ट चुने गए. 

सभी निर्वाचित प्रत्याक्षीयों को इंदौर प्रेस क्लब और पालीवाल वाणी मीडिया समूह, इंदौर मेरी पहचान की ओर से हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News