इंदौर
राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज ने वितरण किया गुड़-धनिए का प्रसाद
Paliwalwaniइंदौर : राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज ने विधान सभा क्रमांक एक के लोकप्रिय विधायक संजय शुक्ला, एडवोकेट प्रमोद द्विवेदी के नेतुत्व में सुबठ बड़ा गणपति चौराहा इंदौर पर सामुहिक रूप से नुतन वर्ष की शुरूवात गुड़-धनिए का प्रसाद का वितरण कर उत्साह पूर्वक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक संजय शुक्ला की ओर से नुतन वर्ष की शुभकामना प्रेषित करते हुए गुड़-धनिए का प्रसाद आने-जाने लोगों को प्रसाद वितरण किया. तद्पश्चात विद्या धाम मंदिर स्थित गौमाता में गौ माता की पूजन कर गुड़-धनिया, हारा चारा, परमल चना खिलाकर पुण्य लाभ उठाया.