इंदौर
MP NEWS UPDATE : सीएम शिवराज ने की घोषणा : इंदौर और भोपाल में लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली
Paliwalwani
मध्य प्रदेश. मुंबई की तर्ज पर भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह ऐलान किया है, हालांकि इस सिस्टम को लेकर पिछले 10 साल से बात चल रही थी। सरकार ने इसे पहले भी लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन IAS लॉबी के विरोध के बाद सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा था।
वर्तमान में पुलिस अधीक्षक को प्रशासनिक सेटअप में कलेक्टर के अधीन काम करना पड़ता है। IAS लॉबी अपने महत्व को बरकरार रखने की हिमायती थी। बता दें कि अपराधों पर नकेल के लिए बेहतर पुलिस प्रणाली माना जाता है। ज्यादातर महानगरों में यही सिस्टम लागू है। इससे फायदा यह होगा कि पुलिस के पास अपराध नियंत्रण के ज्यादा अधिकार और प्रभावी तंत्र होगा।