इंदौर

MP CORONA UPDATE: 13 जिलों में कोई नया केस नहीं, इंदौर जिले का पॉजिटिव रेट 1 प्रतिशत से भी कम

Paliwalwani
MP CORONA UPDATE: 13 जिलों में कोई नया केस नहीं, इंदौर जिले का पॉजिटिव रेट 1 प्रतिशत से भी कम
MP CORONA UPDATE: 13 जिलों में कोई नया केस नहीं, इंदौर जिले का पॉजिटिव रेट 1 प्रतिशत से भी कम

मध्य प्रदेश । मध्य प्रदेश कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 12 जून को बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 337 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 787909 हो गई है। वहीं, स्वस्थ होने वाले प्रकरणों की संख्या 774600 और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8534 पहुंची है। जिसमे 13 जिलों में कोई भी नया कोरोना का प्रक्ररण दर्ज नहीं हुआ है इसके साथ 49 जिलों में भी 10 से भी कम प्रकरण दर्ज किये गए है । वही प्रदेश के प्रमुख शहर इंदौर, भोपाल और जबलपुर शीर्ष पर है जिसमे नय प्रकरणों की संख्या 100 से कम है । आज दिनांक को प्रदेश का पॉजिटिव रेट 0.4 प्रतिशत है ।

इंदौर जिले में 12 जून 2021 की बुलेटिन के मुताबिक 10017 टेस्ट में से सिर्फ 82 नए प्रकरण मिले है और राहत की बात ये है की इंदौर जिले का पॉजिटिव दर 1% से भी कम हो गया है वही 127 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए है । जिसके बाद इंदौर जिले में एक्टिव केस सिर्फ 695 ही बचे है, कोरोना काल में 1370 लोगो की कोरोना महामारी की वजह से आज दिनांक तक जिले में मृत्यु हुई।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News