इंदौर

FOUJI नाम का दुरुपयोग, पड़ा 10,000 रुपये का

Paliwalwani
FOUJI नाम का दुरुपयोग, पड़ा 10,000 रुपये का
FOUJI नाम का दुरुपयोग, पड़ा 10,000 रुपये का

 इंदौर : पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर को एक जिम्मेदार नागरिक ने फोटो एवं वीडियो के माध्यम से शिकायत की कि जंजीरवाला से इंडस्ट्रीज हाउस के बीच अपना स्वीट्स के सामने एक कार चालक अपनी गाड़ी बीच रोड पर खड़ा करके कहीं चला गया है. एवं कार पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह नंबर प्लेट पर FOUJI लिखा है. शिकायतकर्ता की सूचना पर डीसीपी, यातायात प्रबंधन ने वायरलेस द्वारा यातायात प्रबंधन पुलिस की टीम को शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए.  सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार उपाध्याय (यातायात जोन 3) व क्यूआरटी टीम 3 के प्रभारी सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी, एसआई प्रभुलाल, आरक्षक अरविंद कुमार क्रेन 301 के संजय जाट उक्त स्थान पर पहुचे. तब तक कार चालक भी वहां मौजूद हो गया. सहायक पुलिस आयुक्त सन्तोष कुमार उपाध्याय ने जब गाड़ी बीच खड़ी कर यातायात बाधित करने के कारण के बारे में पुछा तो कार चालक अमन ठाकुर द्वारा कहा गया कि आइसक्रीम लेने दुकान पर गया था. प्रबंधन पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुए उक्त कार क्रमांक GJ12-BF-4321 को जप्त कर यातायात थाना परिसर में खड़ा किया. जहां वाहन चालक के दस्तावेजों का परीक्षण किया गया व वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन से सूबेदार रिजवी ने कार पर विभिन्न धाराओं में 10,000 रुपये का जुर्माना किया साथ ही मौके पर ही वाहन चालक द्वारा तय मानक अनुसार नम्बर प्लेट बनवा कर कार में लगाई गई.   

कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात के नियमों का पालन कर, सावधानी से वाहन चलाएं, स्वयं सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News