Tuesday, 01 July 2025

इंदौर

ऑटो इंडस्ट्रीज क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये इंदौर में पहली बार हो रहा है मध्यप्रदेश ऑटो शो : 28 अप्रैल से होगा शुरू

Paliwalwani
ऑटो इंडस्ट्रीज क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये इंदौर में पहली बार हो रहा है मध्यप्रदेश ऑटो शो : 28 अप्रैल से होगा शुरू
ऑटो इंडस्ट्रीज क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये इंदौर में पहली बार हो रहा है मध्यप्रदेश ऑटो शो : 28 अप्रैल से होगा शुरू

इंदौर : मध्यप्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये राज्य शासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के सिलसिले में इंदौर में पहली बार व्यापक स्तर पर मध्यप्रदेश ऑटो शो का आयोजन किया जायेगा। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 28 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। ऑटो शो में 30 अप्रैल तक निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये विभिन्न बैठके तथा अन्य गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। यह कार्यक्रम इंदौर एयरपोर्ट के पास सुपर कॉरिडोर स्क्वायर पर आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन मध्य प्रदेश शासन के मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीआईडीसी) द्वारा किया जा रहा है।

पहले दिन होंगे यह कार्यक्रम

मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर के एमडी श्री रोहन सक्सेना द्वारा बताया गया है कि 'मध्य प्रदेश ऑटो शो 2022' का शुभारंभ 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे किया जाएगा। तत्पश्चात क्रेता-विक्रेता की बैठक तथा "ऑटोमोबाइल उद्योग द्वारा भारत के आर्थिक विकास को गति देने" के विषय पर सेशन आयोजित किया जाएगा। शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

दूसरे दिन मुख्यमंत्री श्री चौहान सहित मंत्री मंडल के अन्य सदस्य भी होंगे शामिल

इसी प्रकार ऑटो शो के दूसरे दिन 29 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे से प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा। सुबह 11:15 बजे औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। तत्पश्चात 11:20 बजे डीपीआईआईटी केंद्र सरकार के सचिव श्री अनुराग जैन द्वारा संबोधन दिया जाएगा, सुबह 11:30 बजे एसीएमए के डायरेक्टर जनरल श्री विनी मेहता द्वारा संबोधन दिया जाएगा, 11:35 बजे एसआईएएम के वाइस प्रेसिडेंट श्री विनोद अग्रवाल द्वारा संबोधन दिया जाएगा, 11:45 बजे सीआईआई पश्चिम क्षेत्र के चेयरमैन सुनील चोरडिया द्वारा संबोधन दिया जाएगा। तत्पश्चात 11:50 बजे मध्य प्रदेश शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। दोपहर 12:00 बजे प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा संबोधन दिया जाएगा तथा दोपहर 12:10 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा। आभार प्रदर्शन एमपीआईडीसी एमडी श्री जॉन किंग्सली द्वारा किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 12:35 बजे अतिथियों द्वारा एमपी ऑटो शो एग्जीबिशन का अवलोकन किया जाएगा। दोपहर 2:00 बजे क्रेता विक्रेता मीटिंग आयोजित की जाएगी तथा दोपहर 3:30 बजे ग्रीन मोबिलिटी विषय पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा। 

तीसरे दिन होंगे यह कार्यक्रम

ऑटो शो-2022 के अंतिम दिवस 30 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे "रेसिलियंस एंड ग्रोथ ऑफ ऑटो एमएसएमई एंड स्टार्टअप्स इन पोस्ट कोविड-19 एरा" विषय पर सेशन आयोजित किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे सीआईआई मालवा जोन के चेयरमैन श्री सौरभ सिंह मेहता, दोपहर 12:45 बजे औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ला तथा 12:55 बजे मध्य प्रदेश शासन के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य में औद्योगिक विकास के लिए विकसित पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में जानकारी दी जाएगी। दोपहर 1 बजे  आभार प्रदर्शन एमपीआईडीसी एमडी श्री जॉन किंग्सली द्वारा किया जाएगा। 30 अप्रैल को शाम 6 बजे एमपी ऑटो शो 2022 कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News