इंदौर
मां शक्ति सेवा मंडल ने किया दीपदान महोत्सव में पालीवाल समाजजनों का सम्मान
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal
इंदौर । मां शक्ति सेवा मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस बार भी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धर्मशाला परिसर में दिनांक 13 नवंबर 2020 को आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ मंदिर में प्रभु के चरणों में दीपदान का अवसर प्राप्त होने पर मां शक्ति सेवा मंडल की पूरी टीम में आनंद और उत्सव की लहर भली-भांति झलक रही थी एवं ऐतिहासिक आयोजन का लाभ धर्म प्रेमी समाजजनों ने लिया। श्री चारभुजानाथ जी का अद्भुत श्रंगार पुष्प मालाओं से एवं 501 दीपों से प्रभु का दरबार एवं मंदिर प्रांगण जगमग रहा था इस दृश्य को देखने के लिए धर्म प्रेमी सज्जनों अपनी पलकों से निहारते रह गए। प्रभु के दरबार में अति सुंदर व्यंजनों से 56 भोग प्रसाद के रूप में भोग लगाया गया। सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति से धर्म प्रेमी सज्जन मन मंत्रमुग्ध हो गए एवं कोई भी धर्म प्रेमी सज्जन अपने आप को नृत्य करने से नहीं रोक पाया। वैसे तो कार्तिक मास में दीपदान का उत्सव प्रति दिन चलता है परंतु कल तो ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन मां शक्ति सेवा मंडल द्वारा किया गया, जो एक यादगार पलों में कैद हो गया। इस आयोजन में समाज एवं अन्य धर्म प्रेमी सभी सज्जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस आयोजन को ऐतिहासिक रूप देने में मंडल की पूरी टीम की अहम भूमिका देखी गई। श्री चारभुजानाथ मंदिर के पंडित श्री जुगलकिशोर बागोरा एवं पड़ित श्री भरत दवे ने दीपदान महोत्सव के दौरान कथा का वाचन मधुर वाणी से किया एवं शास्त्री जी द्वारा इस आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की एवं बताएं कि ऐसा भव्य आयोजन पहली बार देखा गया है। इस ऐतिहासिक आयोजन में पधारे सभी धर्म प्रेमी सज्जनों एवं वरिष्ठ समाज जनों का केसरिया दुपट्टे और सुगंधित इत्र से सम्मानित किया गया लगभग 60 से 70 महानुभावों का हृदय से सम्मान किया गया। धर्म प्रेमी सज्जनों की उपस्थिति में अति सुंदर आरती का लाभ लिया गया एवं आरती के पश्चात प्रभु के प्रसाद जिसमें छप्पन भोग नूकती प्रसाद फलों का प्रसाद केसरिया दूध प्रसाद बहुत ही सेवा भाव से प्रभु भक्तों में मंडल की टीम द्वारा वितरण किया गया जिसकी आनंद अनुभूति देखने लायक थी। इस ऐतिहासिक आयोजन में पधारे सभी धर्म प्रेमी सज्जनों ने मां शक्ति सेवा मंडल के द्वारा किए गए इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवं मां शक्ति सेवा मंडल की पूरी टीम के उज्जवल भविष्य की कामना और शुभ आशीष दी। मां शक्ति सेवा मंडल मैं एक बात यह देखने को मिली की इस पूरी टीम में ना तो कोई अध्यक्ष ना ही कोई उपाध्यक्ष है, सभी सज्जन अध्यक्ष और सभी उपाध्यक्ष हैं और बिना भेदभाव बिना दिखावे के शानदार आयोजन किया गया। मां शक्ति सेवा मंडल के सक्रिय समाजसेवी श्री मनीष जोशी-काका एवं कानु जोशी ने इस आयोजन में पधारे सभी धर्म प्रेमी सज्जनों का हृदय से आभार माना। उक्त जानकारी पालीवाल समाज के उत्सव मंत्री श्री पुरूषोत्तम बागोरा, कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पुरोहित, जितेन्द्र जोशी, पत्रकार ओम व्यास ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406