इंदौर

ब्रह्मलीन श्री जगदीश जी जोशी की स्मृति में पालीवाल समाज 24 श्रेणी को उपयोगी साम्रगी सप्रेम भेंट

प्रथम जोशी
ब्रह्मलीन श्री जगदीश जी जोशी की स्मृति में पालीवाल समाज 24 श्रेणी को उपयोगी साम्रगी सप्रेम भेंट
ब्रह्मलीन श्री जगदीश जी जोशी की स्मृति में पालीवाल समाज 24 श्रेणी को उपयोगी साम्रगी सप्रेम भेंट

इंदौर. (प्रथम जोशी) पालीवाल जय अंबे ग्रुप के सम्मानिय सदस्य पंडित अखिलेश जोशी एवं उमेश पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेंणी के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री जगदीश पिता उदयराम जी जोशी (सीताराम जी)  ग्राम. केलवा की प्रथम पुण्यतिथि स्मरण के अवसर पर उनके सुपुत्र श्री गिरीश जोशी, श्री लोकेश जोशी एवं सुपोत्र श्री तन्मय जोशी, श्री हर्ष जोशी, श्री प्रथम जोशी, श्री कृष्णा जोशी समेह जोशी परिवार द्वारा पिताजी की प्रथम पुण्यतिथी स्मरण दिवस पर बरसी का आयोजन किया गया. 

ब्रह्मलीन श्री जगदीश पिता उदयराम जी जोशी की याद में एक एल्युमीनियम का तपेला व 61 टाट पट्टियाँ समाज अध्यक्ष श्री राकेश जोशी, प्रभारी कोषाध्यक्ष एवं सह-कोषाध्यक्ष श्री मनोज जोशी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री वासुदेव पुरोहित, श्री ओमप्रकाश जोशी के अलावा सर्वश्री शंकरलाल जी, सुरजमल जी, सुखलाल जोशी जी, गजेन्द्र जी, धर्मेन्द्र जोशी जी, पत्रकार प्रथम जोशी, राजकुमार जी, किशनलाल जी, रघुनाथ जी, हेमराज जी, लक्ष्मीनारायण जी, कैलाश जी, हीरालाल जी की गरिमापूर्ण मौजूदगी में पालीवाल समाज भवन में उपयोगी साम्रगी सप्रेम भेंट की गई. 

समाज अध्यक्ष श्री राकेश जोशी, प्रभारी कोषाध्यक्ष एवं सह-कोषाध्यक्ष श्री मनोज जोशी एवं प्रबंध कार्यकारिणी ने जोशी परिचार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप हमेशा समाज के होने वाले आयोजन में भाग लेकर समाजहित में अपना महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. आपके परिवार को हम सब प्रबंधकार्यकारिणी एव समाजबंधुओं की ओर से पुन : आपके उल्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए आभार व्यक्त करता हुं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News