इंदौर
अवैध रूप से यात्री बसों और ट्रेवल्स कार्यालय संचालित करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
sunil paliwal-Anil Bagora![अवैध रूप से यात्री बसों और ट्रेवल्स कार्यालय संचालित करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई अवैध रूप से यात्री बसों और ट्रेवल्स कार्यालय संचालित करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई](https://cdn.megaportal.in/uploads/0225/1_1739131869-large-action-against-those.jpg)
इंदौर. रिंग रोड पर अवैध रूप से यात्री बसों को पार्क करने, उनका संचालन करने तथा ट्रेवल्स कार्यालय संचालित करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज बड़ी कार्रवाई की गई.
पिपलियाना चौराहे से लेकर जूपिटर हॉस्पिटल तक यह कार्रवाई जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के संयुक्त अमले द्वारा की गई. बार-बार समझाईश के बाद भी ट्रेवल्स एजेंसियों द्वारा रिंग रोड पर शहर के भीतर से यात्री बसों का और ट्रेवल्स कार्यालयों का अवैध संचालन किया जा रहा था.
एसडीएम श्री प्रदीप सोनी ने बताया कि आज आईटी पार्क से लेकर रिंग रोड पर विभिन्न मार्गों पर तीन ईमली रोड, मूसाखेडी, वर्ल्ड कप चौराहा, पिपल्याहाना रोड मुख्य मार्ग पर अनाधिकृत रूप से नो पार्किंग क्षेत्र में विभिन्न टूरिस्ट बस संबंधित कार्यालयों के सामने खड़ी हुई पाई गयी, जो मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन होने के साथ-साथ मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण का मामला पाया गया.
ट्रेवल्स संचालकों द्वारा पूर्व में की गयी कार्रवाइयों एवं चेतावनियों के बावजूद भी परिवहन विभाग से बिना लायसेंस प्राप्त किये कार्यालय का संचालन कर रोड पर बसों द्वारा अतिक्रमण लगातार किया जा रहा था. बताया गया कि जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के संयुक्त अमले द्वारा रॉयल सोनी ट्रेवल्स, सुनील ट्रेवल्स, इंटरसिटी ट्रेवल्स, अशोक मनासरोवर ट्रेवल्स, राहुल ट्रेवल्स, अमर ज्योति बस सर्विस, चौहान बस, अमलतास शताब्दी ट्रेवल्स और हंस ट्रेवल्स की बसों और कार्यालयों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी.
मुख्य मार्ग पर खड़ी इन टूरिस्ट बसों का वीडियो बनाकर मौके पर उपस्थित ड्रायवर, कंडक्टर तथा कार्यालय के कर्मचारी द्वारा हस्ताक्षर कराये गये. पंचनामा बनाकर संबंधितों को पढ़कर सुनाया गया.