इंदौर
इंदौर में भारी बारिश से जनजवीन प्रभावित, कई इलाकों में जलजमाव जनता के लिए मुसीबत बना, स्कूलों में अवकाश घोषित
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में बीती रात सबसे ज्यादा बारिश हुई. कल रात करीब शाम 7 बजे बारिश का दौर शुरू हुआ. जो सुबह तक निरंतर रिमझिम के साथ तेज पानी गिरने का सिलसिला चलता रहा हैं. इन अवधि में में शहर में करीब 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. बीते 24 घंटे की बात करें तो शहर में सवा चार इंच बारिश हुई हैं. इस दौरान कई इलाकों में जलजमाव एक बार फिर मुसीबत बना. इंदौर संभाग में कल रात से लगातार बारिश होने से जल जमाव की स्थिति निर्मित हो गई. वहीं यशवंत सागर डेम के दो गेट खोले जाने से गंभीर डेम का जलस्तर बढ़ने की जानकारी मिली.
इंदौर के महापौर पुष्प मित्र भार्गव निरंतर निगाहें लगाकर आला अफसरों को मैदान में उतार दिया. कई लोगों के घरों में पानी भर गया. सुदामा नगर में कई गलियों में भारी पानी जमा होने से कई वाहन पानी में बहते हुए नजर आए. इंदौर के कई नीचली बस्तीयों में घरों का पानी उलीच रहे हैं. कई वाहनों में पानी भर गया तो कई रास्ते बाधित हुए हैं. इंदौर में अब तक कुल 32 इंच बारिश हो चुकी हैं. आज भी मौसम साफ नजर नहीं आने से भारी वर्षा का अनुसान लगाया जा रहा हैं. लोगों की दिनचर्या आज पानी की चर्चा पर ही होगी.
स्कूलों में अवकाश घोषित : इंदौर में गत दिवस से हो रही तेज वर्षा एवं बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।