इंदौर

Jain wani : अलौकिक ऐतिहासिक काँच मंदिर में एक सौ चार वर्ष बाद हुआ अष्ट धातु स्वर्ण ध्वजारोहण समारोह

sunil paliwal-Anil Bagora
Jain wani : अलौकिक ऐतिहासिक काँच मंदिर में एक सौ चार वर्ष बाद हुआ अष्ट धातु स्वर्ण ध्वजारोहण समारोह
Jain wani : अलौकिक ऐतिहासिक काँच मंदिर में एक सौ चार वर्ष बाद हुआ अष्ट धातु स्वर्ण ध्वजारोहण समारोह

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध काँच मंदिर में एक सौ चार वर्ष पश्चात दिनांक 22 जनवरी 2025 बुधवार को पंचपरमेष्टी मण्डल विधान एवं नवीन ध्वजारोहण का कार्यक्रम स्आनंद सम्पन्न हुआ. 

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि ध्वजारोहण कार्यक्रम मे काँच मंदिर के स्वप्न दृष्टा सर सेठ हुकमचंद जी की चौथी, पाँचवीं व छठी पीढ़ी के परिजनों की उपस्थिति में हुआ. ध्वजारोहण का यह महापुण्य का अवसर एक सौ चार वर्ष बाद धीरेंद्र कासलीवाल, कमलेश कासलीवाल, आमोद कासलीवाल, प्रमोद कासलीवाल, विकास कासलीवाल, अमित कासलीवाल व रौनक कासलीवाल, मॉं इंद्राणी कासलीवाल, पुष्पा प्रदीप कासलीवाल की उपस्थिति में हुआ. 

शिखर पर ध्वजारोहण स्थापित किया रोनक कासलीवाल, कमलेश कासलीवाल सहयोगी रहे. ऋषभ पहाड़िया, राजकुमार जैन, प्रकाश जैन वकील साहब, विकास कासलीवाल काँच मंदिर समाज के विजय कासलीवाल की महति भूमिका रही.

इस अवसर पर विशिष्ट समाज जन उपस्थित थे. विमल पहाडिया, अशोक जैन, नकुल पाटोदी, देवेन्द्र पाटोदी, शरद पानोत, अनिल पटवा, विशाल जैन, पूजा कासलीवाल, नेहा पहाड़िया, सरिता काला, ज्योति काला, संगीता पहाड़िया, आदिति जैन, सरिता जैन आदि

विधानाचार्य थे. पंडित भरत जी शास्त्री ने करवाई सभी मांगलिक क्रिया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News