Wednesday, 08 October 2025

इंदौर

Jain wani : समंग्र जैन समाज के लिए जैन जागरण मंच का गठन : प्रिन्सपाल टोंग्या अध्यक्ष-प्रदीप गंगवाल महासचिव

indoremeripehchan.in
Jain wani : समंग्र जैन समाज के लिए जैन जागरण मंच का गठन : प्रिन्सपाल टोंग्या अध्यक्ष-प्रदीप गंगवाल महासचिव
Jain wani : समंग्र जैन समाज के लिए जैन जागरण मंच का गठन : प्रिन्सपाल टोंग्या अध्यक्ष-प्रदीप गंगवाल महासचिव

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर.

समंग्र जैन समाज के सर्वांगीण विकास और आर्थिक पारिवारिक कठिनाइयों एवं मानव सेवा में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से "जैन जागरण मंच" का गठन किया गया. 

संस्था के प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्था अपने उद्देश्यो के साथ संकल्पित है कि समंग्र समाज के प्रत्येक परिवार को विपरीत परिस्थितियों में आवश्यक सेवाएँ और सहयोग उपलब्ध कराने हेतु समयानुकूल प्रयास करेगी. दद्दू ने बताया कि  संस्था के गठन अवसर पर सर्वसम्मति से प्रिन्सपाल टोंग्या को अध्यक्ष एवं प्रदीप गंगवाल को महासचिव पद का दायित्व सौंपा गया.

जैन जागरण मंच का उद्देश्य समंग्र जैन समाज में एकजुटता, सहयोग और जागरूकता को बढ़ावा देना है. संस्था में एडवोकेट, डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसे वरिष्ठ पदों पर कार्यरत समाज के सदस्य सक्रिय भूमिका निभाएँगे. 

इन सभी के मार्गदर्शन में मंच देश के विभिन्न मेट्रोपॉलिटन शहरों में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी नवयुवाओं को संगठित कर समाजहित में संस्था की शाखा का गठन कर समाज हित में कार्य करेगा. संस्था के अध्यक्ष प्रिसपाल टोंग्या ने कहा कि आज की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए मंच सही दिशा में एवं समाज हित में कार्य करने के लिए क़दम आगे बढ़ रहा है और कर्तव्यनिष्ठा एवं जैन सिद्धांत के साथ  कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News