Saturday, 23 August 2025

इंदौर

indoremeripehchan : श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर में ध्वजारोहण

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर में ध्वजारोहण
indoremeripehchan : श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर में ध्वजारोहण

इंदौर. 

श्री पालीवाल बाल विनय मंदिर निशुल्क शिक्षण संस्थान में प्रातः 10ः30 बजे ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कवि एवं अध्यक्ष श्री पालीवाल ब्राह्मण 24 श्रेणी नाथद्वारा, राजस्थान के श्री गिरीश पालीवाल ’विद्रोही’  एवं पूर्व सचिव पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी अध्यक्षता श्री किशनलाल जोश, विशेष रूप से श्री सदाशिव जोशी उपस्थित रहे. 

कविवर ने अपनी ओजस्वी वाणी में देशभक्ति के तराने एवं स्वतंत्रता के बारे में कविताएं प्रस्तुत की. सभी उपस्थित जनों को वीररस एवं भक्ति की कविताओं से भाव विभोर किया एवं छात्र-छात्राओं को विफलता से हतोत्साहित न होते हुए लक्ष्य की और बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की.

वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में अतिथियों ने ध्वजारोहण कर सरस्वती जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी. निशुल्क शिक्षण कार्य एवं संस्था  एवं विद्यालय के बारे में जानकारी सचिव हरलाल पालीवाल ने दी.

पालीवाल  ब्राह्मण समाज समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष श्री राकेश जोशी एवं पूर्व सचिव किशन लाल जोशी ने स्कूल के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए स्कूल उत्तरोत्तर वृद्धि की ओर अग्रसित हो कामनाएं व्यक्त की. समिति के सह-सचिव जगदीश जोशी कोषाध्यक्ष राजेश जोशी ने पधारे हुए सभी अतिथियों का राष्ट्रीय दुपट्टा पहनाकर एवं राष्ट्रीय ध्वज का बेज लगाकर स्वागत अभिनंदन किया. 

इस अवसर पर सर्वश्री पुरुषोत्तम पुरोहित, लक्ष्मीनारायण व्यास, प्रतापमाल जोशी भोलीराम पुरोहित, सचिव ललित पुरोहित, मनोज जोशी, सुरेश जोशी, वासुदेव पुरोहित, कमलेश जोशी, राजेंद्र पालीवाल, सुनील पुरोहित, पवन जोशी, पुष्पा जोशी, मनीष जी-नम्रता पुरोहित, श्रवण जोशी, स्कूल प्रशासक श्रीमती भारती जोशी, प्राचार्य श्रीमती सोनिया वर्मा सहित स्कूल के स्टाफगण उपस्थित थे. 

  • समिति कार्यालय कक्ष का लोकार्पण : स्कूल परिसर पर समिति कार्यालय को नवश्रृंगारित किया गया. उसका अतिथियों द्वारा फीता काटकर लोकार्पण किया. 
  • आंखों की जांच  शिविर : त्रिनेत्र आई हॉस्पिटल के डॉक्टर अनिमेष साहू द्वारा सेवा प्रदान कर आंखों की जांच शिविर जिसमें 300 छात्र छात्राएं, अभिभावक एवं समाजजनों ने लाभ प्राप्त किया. आंखों की जांच का शिविर श्री मनीष पुरोहित साकेत नगर के सानिध्य से आयोजित था.

कार्यक्रम में दो-दो  छात्राएं एवं छात्र जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया उनका श्री मनीष पुरोहित एवं श्रीमती नम्रता पुरोहित ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया.

उपस्थित जनों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी मनीष पुरोहित मनीषपुरी द्वारा की गई थी. वर्तमान में स्कूल में 475 विद्यार्थी अध्यनरत है, सभी विद्यार्थियों के लिए मिठाई की व्यवस्था समिति उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण व्यास के द्वारा की गई. 

सहयोग प्राप्त :

  • कार्यालय कक्ष के रिनोवेशन में टाइल्स का सहयोग श्री विजय पालीवाल, विद्युत संयोजन श्री मनीष पुरोहित एवं शेष संपूर्ण    खर्च अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम पुरोहित के सहयोग से संपन्न हुवा. 
  • रुपए 72000 का सहयोग श्री पुष्पा विष्णु न्यास इंदौर द्वारा. 
  • स्कूल के लिए माइक सेट की व्यवस्था श्री गिरीश पालीवाल (विद्रोही) द्वारा.
  • रुपए 5100 का सहयोग सचिव श्री हरलाल पालीवाल द्वारा.  

पालीवाल शिक्षा एवं विकास समिति द्वारा सभी सहयोग कर्ताओं का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया. कार्यक्रम का संचालन सचिव हरलाल पालीवाल ने किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News