Thursday, 13 November 2025

इंदौर

indoremeripehchan : तीन तलाक का मामला, दहेज मांगने के बाद पति ने कहा तलाक-तलाक-तलाक

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : तीन तलाक का मामला, दहेज मांगने के बाद पति ने कहा तलाक-तलाक-तलाक
indoremeripehchan : तीन तलाक का मामला, दहेज मांगने के बाद पति ने कहा तलाक-तलाक-तलाक

इंदौर.

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना एवं तीन तलाक के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी पति लंबे समय से पीड़िता पर दहेज के लिए दबाव बना रहा था और रुपए न मिलने और दहेज में गाड़ी नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करता था।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विवाह के बाद से ही उसके पति और सास दहेज में अतिरिक्त रकम और सामान की मांग करते थे। जब उसने अपनी मायके पक्ष की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर और दहेज देने से इनकार किया, तो पति ने गुस्से में आकर उसे तीन बार “तलाक” कह दिया और घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में दहेज मांगने और मानसिक प्रताड़ना के आरोपों की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना (धारा 498ए), धमकी (धारा 506) और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं, महिला सहायता प्रकोष्ठ की टीम भी इस मामले में पीड़िता को कानूनी और मानसिक सहयोग प्रदान कर रही है।इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में फिर से तीन तलाक की समस्या को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पर चिंता जताते हुए कहा है कि कानून बनने के बावजूद ऐसे मामले लगातार सामने आना समाज के लिए गंभीर संकेत हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News