Sunday, 17 August 2025

इंदौर

indoremeripehchan : अर्चना तिवारी को खोजने नर्मदा में डुबकी भी लगाई, 100 घंटे बाद भी जीआरपी टीम खोज नहीं पाई

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : अर्चना तिवारी को खोजने नर्मदा में डुबकी भी लगाई, 100 घंटे बाद भी जीआरपी टीम खोज नहीं पाई
indoremeripehchan : अर्चना तिवारी को खोजने नर्मदा में डुबकी भी लगाई, 100 घंटे बाद भी जीआरपी टीम खोज नहीं पाई

इंदौर.

इंदौर से अपने घर कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होकर निकली अर्चना तिवारी को खोजने के लिए जीआरपी ने जहां तीन सर्च टीम तैयार की है, तो मोबाइल लोकेशन के आधार पर नर्मदापुरम के नर्मदा ब्रिज के नीचे बह रही नर्मदा नदी में भी होमगार्ड जवान और एसडीआरएफ के जवानों ने डुबकी लगाई, लेकिन वे भी अब तक खाली हाथ ही हैं.

सिविल जज की तैयारी कर रही उक्त युवती को गायब हुए अब तक 100 घंटे से भी ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. टीम की छानबीन में अर्चना आखिरी बार रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर नजर आई थी. इधर, अर्चना के भाई अभिषेक ने मीडिया को बताया कि ''वह मेरे मामा की बेटी है और हम मंगल नगर में एक ही घर में साथ रहते हैं.

अर्चना के पिता की मृत्यु भी कुछ वर्ष पूर्व हुई और वह इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. रक्षाबंधन मनाने के लिए अर्चना इंदौर से कटनी के लिए निकली थी, लेकिन वह अब तक घर नहीं पहुंची. उमरिका में मामा रहते हैं, उन्होंने भी बी 3 बर्थ में जाकर देखा तो अर्चना का सिर्फ बैग ही मिला.''

इधर, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु उर्फ अंशु मिश्रा ने अर्चना की सूचना देने वाले को 51 हजार रुपए नकद राशि इनाम स्वरूप देने की घोषणा भी की है. दिव्यांशु ने बताया कि ''अर्चना मेरी बहन है, वह मुझे राखी बांधती थी और हमने छात्र राजनीति में साथ काम भी किया है.'' फिलहाल जीआरटपी की तीन टीमें इंदौर, टनी, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी से लेकर जबलपुर तक तलाश में जुटी है.!

लग गया अर्चना तिवारी का सुराग... होने वाला है चौंकाने वाला खुलासा...!

इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और उसे अर्चना तिवारी का सुराग लग चुका है. इस बात की पुष्टि खुद रेलवे पुलिस एसपी राहुल सिंह लोढा ने की है. उन्होंने मीडिया से कहा कि ''अर्चना के परिजन अगर सारी बातें खुलकर बताते तो अर्चना को पहले ही तलाश लिया गया होता. 

उन्होंने कहा कि हमने कई स्तर पर कई तरीके से छानबीन की और नतीजे में हमें बड़ा सुराग हाथ लगा है. बस कुछ तकनीकी कारणों से मामले का खुलासा करने में थोड़ा समय लग रहा है. हम जल्द सच सामने लाएंगे.'' इस बीच कटनी से भी परिजनों को नर्मदापुरम के पिपरिया में बुलाया है और परिजन कटनी के लिए रवाना भी हो चुके हैं.

खबर है कि पुलिस को पिपरिया से बड़ी लीड हाथ लगी है. पुलिस ने मोबाइल फोन के कॉल डेटा रिकॉर्ड और इंटरनेट डेटा रिकॉर्ड के आधार पर जो छानबीन की थी, उससे बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा होने के आसार हैं. मालूम हो कि अर्चना इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी. वह रक्षाबंधन मनाने परिजनों के पास कटनी के लिए रवाना हुई थी और इस बीच वह गायब हो गई.!

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News