Tuesday, 15 July 2025

इंदौर

indoremeripehchan : रेसीडेंशियल में कमर्शियल निर्माण पर कार्यवाई नहीं करने वाले निगम अधिकारियों की लोकायुक्त में शिकायत

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : रेसीडेंशियल में कमर्शियल निर्माण पर कार्यवाई नहीं करने वाले निगम अधिकारियों की लोकायुक्त में शिकायत
indoremeripehchan : रेसीडेंशियल में कमर्शियल निर्माण पर कार्यवाई नहीं करने वाले निगम अधिकारियों की लोकायुक्त में शिकायत

इंदौर. निगम के अधिकारीगण इतने उस्ताद और इतने दिवाने है कि कोई शिकायतकर्ता अगर अवैध निर्माण्ण की शिकायत करता है, तो उसको धमकाने के लिए निगम के कर्मचारी उसके घर पहुंच जाते है, लेकिन निगम के झोनल कार्यालय के समीप होने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होना ताजूब की बात है, एक ऐसी ही शिकायतकर्ता ने राज मोहल्ला क्षेत्र में रेसीडेंशियल को तोड़ कमर्शियल बनाने के खिलाफ कार्यवाई नहीं करने वाले नगर निगम इंदौर अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की गई है. 

नार्थ राज मोहल्ला में नगर निगम के झोनल कार्यालय के सामने किए गए, इस अवैध निर्माण की 2023 में शिकायत नगर निगम में की गई. उसके बाद भी नगर निगम के अधिकारियों ने किसी प्रकार की कोई कार्यवाई इस अवैध निर्माण के खिलाफ नहीं की और यहां तक कि मामले में तत्कालीन झोनल अधिकारी ने तो मौका रिपोर्ट पर झूठी निरीक्षण रिपोर्ट देकर मामले को रफा-दफा करने की भरपूर कोशिश की गई, किंतु शिकायतकर्ता पर दबाव आने के बाद भी अपनी ओर से लगातार न्याय की लड़ाई जनता के लिए लड़ रहा है, निगम अधिकारियों के द्वारा मामला दबाने की कोशिश लगातार की जा रही है, जिसके चलते शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत लोकायुक्त में की.  

शिकायतकर्ता कमलेश पंडित ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि पूरा मामला जनहित से जूड़ा होने के कारण शिकायत नगर निगम अधिकारियों को की गई, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने अवैध निर्माण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक की तत्कालीन भवन अधिकारी विवेश जैन ने तो मौका निरीक्षण कर किसी प्रकार का कमर्शियल निर्माण नहीं होने की झूठी रिपोर्ट और पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारियों को गुमराह करने का भी अपराध किया है.  

तत्कालीन भवन अधिकारी विवेश जैन की इस प्रकार की झूठी रिपोर्ट और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाई नहीं करने की शिकायत निगम के आला अधिकारियों को भी की गई, लेकिन एक वर्ष बाद तक भी उन्होंने ना तो अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाई की और ना ही झूठी रिपोर्ट देने वाले तत्कालीन भवन अधिकारी जैन के खिलाफ कोई एक्शन लिया. रेसीडेंशियल में अवैध रूप से कमर्शियल निर्माण किए जाने से यहां संचालित होने वाले दवाखाना और मेडिकल स्टोर में आने वाले ग्राहकों के वाहनों से आए दिन सड़क पर जाम लगने की स्थिति निर्मित हो रही है. 

इसकी जनहित में शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई कार्यवाई नहीं होने पर मामले में तो लोकायुक्त में शिकायत कर कार्यवाई की मांग गई है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News