इंदौर
इंदौर अपडेट : शुगर, ब्लड प्रेशर तथा केंसर के रोगियों को भी लग सकता है कोविड का टीका
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई वैक्सीन नहीं बनी है जो कि बीपी बढ़ा दे या शरीर में अन्य जटिलताएं पैदा कर दे। पूरे देश में लगभग 80 लाख लोगों को कोविड-19 के टीके लग चुके हैं और मध्यप्रदेश में 5.2 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। कोई भी गंभीर एनाफायलैक्सिस नहीं हुआ है। अभी कोई ऐसी दवा नहीं बनी है की गोली खिलाकर बुखार पैदा कर सके। टीके सुरक्षित एवं हानिरहित है। इन्हीं के सहारे पोलियो, स्मॉल पॉक्स जच्चा-बच्चा में टेटनेस बीमारी का सफाया हो चुका हैं। अपवादस्वरूप कोई प्रकरण हो सकते हैं। मधुमेह, रक्तचाप और कैंसर में रोगियों को उक्त टीका दिया जा रहा है। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही यह निर्देशित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया ने बताया कि एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर भ्रामक है कि रक्तचाप, मधुमेह तथा कैंसर के रोगियों को टीका नहीं दिया जा सकता। भारत सरकार की गाइड लाइन में स्पष्ट लिखा है कि उच्च जोखिम समूह के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसमें मधुमेह, रक्तचाप के कैंसर से ग्रसित लोगों को भी टीका लगाया जाएगा। इसी बारे में राज्य टीकाकरण अधिकारी ने लिखित में दिया है, उसे एक समाचार पत्र में गलत ढंग से छापा गया है। समाचार में उल्लेखित हितग्राही विशेषज्ञों की निगरानी में बॉम्बे हॉस्पिटल में उपचाररत हैं, नॉर्मल है तथा उनके नजर में सुधार भी है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406