इंदौर

इंदौर अपडेट : राठौर समाज का मातृशक्ति सम्मेलन 13 फरवरी को इंदौर में

जगदीश राठौर
इंदौर अपडेट : राठौर समाज का मातृशक्ति सम्मेलन 13 फरवरी को इंदौर में
इंदौर अपडेट : राठौर समाज का मातृशक्ति सम्मेलन 13 फरवरी को इंदौर में

इंदौर : श्री सकल पंच राठौर समाज द्वारा मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. समाज की संरक्षक-मंजुश्री बोड़ाने औऱ महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना राठौर ने बताया कि राठौर विद्या निकेतन, समाजवादी इंदिरा नगर में 13 फरवरी 2022 रविवार को सुबह 11 : 30 बजे सम्मेलन की शुरुआत होगी. किसी भी देश, धर्म एवं समाज के उत्थान और पतन का प्रमुख कारण मातृशक्ति होती है. सम्मेलन मे सामाजिक, पारिवारिक, व्यवस्थाओं में पनप रही बुराइयों को समझना व उसे दूर करना, अपने बच्चो के विवाह में देरी, विवाह होने के पश्चात गृहस्थ जीवन में अति महत्वकांक्षाओं के कारण बिगड़ाव व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा. राठौर समाज इंदौर के अध्यक्ष हरीश राठौर, संरक्षक विनोद राठौर, विजय देवड़ा, विशेष सलाहकार रवींद्र राठौर, उपाध्यक्ष नितिन राठौर एवं महामंत्री ललित राठौर ने समस्त मातृशक्ति से आयोजन में पधारकर समाज हित की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाने की अपील की है.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News