इंदौर
indore update : खेड़ापति हनुमानजी : खंडित की गई एक और प्रतिमा से हिंदू संगठनों के आक्रोश, एक आरोपी गिरफ्तार
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। दरअसल इस घटना को अंजाम इंदौर के पालदा इलाके में दिया गया है। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही भंवरकुआ पुलिस अलर्ट पर आ गई, जिसके बाद इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि गिरफ्तार किए गए शख्स के अन्य साथी अभी फरार बने हुए हैं। ऐसे में पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। वहीं इंदौर में इस घटना के बाद से ही हिंदुओं में आक्रोश देखा जा रहा है, जिसके चलते उनके द्वारा मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।
दरअसल जो सूचना सामने आ रही है उसके अनुसार भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पत्थर मुडला आरटीओ रोड का यह मामला है। बताया जाता है कि यहां स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर की मूर्ति से कुछ नशेड़ी बदमाशों द्वारा छेड़छाड़ की गई, साथ ही उसे तोड़ने की भी कोशिश की गई। ऐसे में यहां मौजूद लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं इस घटना के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पार्षद मनीष शर्मा के साथ भंवरकुआं थाने पहुंचे और मूर्ति से छेड़छाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
नशे में धुत्त था संदिग्ध
इसी दौरान थाने पहुंचे हिंदू कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध पर केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है। टोपी में चार लोग आए थे। जब घटना हुई तब मैं तो वहां पर सामान जमा रहा था। वहीं पकड़े गए बदमाश के संबंध में टीआई शशिकांत चौरासिया ने बताया कि वह नशे में धुत्त था। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश का कहना है कि तीन से चार बदमाश और भी थे जो भाग निकले हैं। संदिग्ध द्वारा बताए हुलिया के अनुसार पुलिस ने बाकि आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
फोटो सोशल मीडिया