इंदौर
इंदौर अपडेट : तोड़ा कर्फ्यू....तो रात बितानी पड़ेगी जेल में
paliwalwani.comइंदौर : इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि इंदौर में तोड़ा कर्फ्यू तो रात बितानी पड़ेगी जेल में... ऐसे लोगों को रात में जेल में ही रहेना होगा, इंदौर में जनता कर्फ्यू लागू है, ऐसे में अगर सड़क पर बेवजह घूमते हुए पकड़े गए तो जाना होगा जेल. इंदौर में जिला प्रशासन ने 21 से 30 अप्रैल 2021 तक कर्फ्यू लॉकडाउन लगा रखा हैं. लागू किया हुआ है, इस दौरान सड़क पर बिना वजह घूमने वाले व्यक्तियों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है और इस तरह गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को अभी सुबह से शाम तक अस्थाई जेल में रखकर रिहा कर दिया जाता था । जिला कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार लोग अब भी नहीं मान रहे हैं और बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं। अब ऐसे लोगों को पकड़ एक रात या उससे अधिक जेल में रखने के लिए कार्यवाही की जाएगी इस संबंध में पुलिसअधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।