इंदौर
Indore : स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल के जन्मदिन पर वैश्य बंधुओं ने लिया समाज के अंतिम छोर पर खड़े बंधुओं की मदद का संकल्प
Paliwalwani-
वैश्य महासम्मेलन की म.प्र. इकाई द्वारा अहिल्यामाता गोशाला पर प्रेरणा दिवस के उपलक्ष्य में भावपूर्ण आयोजन
इंदौर : (विनोद गोयल) शहर के सैकड़ों स्नेहीजनों तथा अग्रवाल एवं वैश्य घटकों के प्रतिनिधियों ने आज अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के सूत्रधार, वैश्य रत्न और देश में सभी वैश्य घटकों को एक जाजम पर जमा करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी स्व. रमेशचंद्र अग्रवाल भाई साहब के 77 वें जन्मदिन पर केशरबाग रोड इंदौर स्थित अहिल्यामाता गौशाला पर उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि - आदरांजलि समर्पित कर गो पूजन एवं गो सेवा के साथ समाज के अंतिम छोर पर खड़े बंधुओं की सेवा का संकल्प भी लिया.
संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, गोशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, संयोजक सी.के. अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर परअग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, पूर्व अध्यक्ष विष्णु बिंदल, किशोर गोयल, अग्रसेन महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल, नवलखा अग्रवाल संगठन के राजेन्द्र समाधान, चित्तोड़ा महाजन समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र महाजन एवं सचिव सीए महेन्द्र हेतावल, जैन समाज के महेन्द्र जैन बड़नगर, नीमा समाज के संतोष नीमा, खंडेलवाल समाज के कैलाशचंद खंडेलवाल, माहेश्वरी समाज के राजकुमार साबू, अ.भा. अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रामपीपल्या, महामंत्री संजय गोयनका, केन्द्रीय समिति के महामंत्री पवन सिंघल, अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से सुभाष अग्रवाल, बालकिशन अग्रवाल, शीतल-संजय तोड़ीवाला, अनिल अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल, प्रज्ञा-नीलेश अग्रवाल, तृप्ति अग्रवाल, पिंकी-रवि अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, शीतल-रवि अग्रवाल, विष्णु गोयल, ओमप्रकाश टिबड़ेवाल, नरेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, राजकुमार बंसल, हितेश गर्ग, श्रीमती अनिता ऐरन, अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, पीपल्याहाना अग्रवाल महासंघ के अध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में स्व. रमेशजी के स्नेहीजनों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि - आदरांजलि समर्पित करते हुए गोसेवा भी की। सभी बंधुओं ने स्व. रमेशजी के साथ किए गए सेवा कार्यों की स्मृतियों को ताजा करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में आए सभी बंधुओं ने रमेशजी के दिखाए गए सेवा के मार्ग पर चलने का संकल्प व्यक्त करते हुए समाज के अंतिम छोर पर खड़े बंधुओं की हर संभव मदद करने का संकल्प व्यक्त किया. जैसी रमेशजी की भावना थी. संचालन अरविंद बागड़ी ने किया और आभार माना गोशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी ने.