इंदौर

Indore press club : श्रेष्ठ रिपोर्टिंग और फोटोग्राफी स्पर्धाओं के विजेता विधानसभा अध्यक्ष के हाथों आज होंगे पुरस्कृत

Anil bagora, Ayush paliwal
Indore press club : श्रेष्ठ रिपोर्टिंग और फोटोग्राफी स्पर्धाओं के विजेता विधानसभा अध्यक्ष के हाथों आज होंगे पुरस्कृत
Indore press club : श्रेष्ठ रिपोर्टिंग और फोटोग्राफी स्पर्धाओं के विजेता विधानसभा अध्यक्ष के हाथों आज होंगे पुरस्कृत

इंदौर : प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति रिपोर्टिंग स्पर्धा की प्रदेश स्तर पर प्रतिष्ठा है. इसी के साथ हिंदी पत्रकारिता में इंदौर को देश में गौरवान्वित करने वाले मूर्धन्य पत्रकार प्रभाष जोशी की स्मृति को संजोए रखने के उद्देश्य से एक विशेष रिपोर्टिंग स्पर्धा का आयोजन इंदौर प्रेस क्लब द्वारा किया गया था. इन दो रिपोर्टिंग स्पर्धाओं के अलावा पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में दो फोटोग्राफी स्पर्धाएं भी आयोजित की गई थीं. इन सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को रविवार को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित गरिमामय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. समारोह के मुख्य अतिथि म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम रहेंगे. पुरस्कार वितरण समारोह के साथ ‘वक्त की कसौटी पर मीडिया की विश्वसनीयता’ विषय पर परिसंवाद भी होगा. इस परिसंवाद में विषय प्रवर्तन वरिष्ठ पत्रकार जयदीप कर्णिक करेंगे. समारोह में पूर्व महापौर व विधायक मालिनी गौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी.

विजेता होंगे पुरस्कृत :  इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी और महासचिव हेमन्त शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा 2020-21 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए. शहर के विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्यरत रिपोर्टरों ने अलग-अलग विषय पर अपनी श्रेष्ठ रिपोर्टिंग इस स्पर्धा में कुल 45 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं थी. सभी प्रविष्टियों को ज्यूरी ने अपनी पारखी नजर से परखा और अंक प्रदान किए. उसी आधार पर विजेताओं का चयन किया गया. ज्यूरी में वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिंदुस्तानी, जयश्री पिंगले और क्रांति चतुर्वेदी शामिल थे. इस वर्ष का रिपोर्टर ऑफ द इयर का अवार्ड दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता सुमित ठक्कर को दिया जा रहा है. गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग स्पर्धा 2020-21 में इस वर्ष प्रथम पुरस्कार नीता सिसौदिया (दैनिक भास्कर) ने जीता है. उत्तम राठौर (पत्रिका) एवं राहुल दुबे (दैनिक भास्कर) संयुक्त रूप से द्वितीय पुरस्कार के लिए चुने गए. तृतीय पुरस्कार हर्षलसिंह राठौर (नईदुनिया) ने प्राप्त किया है. तीन विशेष पुरस्कार के लिए हरिनारायण शर्मा (दैनिक भास्कर), नीलेश राठौर (अग्निबाण) और राहुल दवे (पत्रिका) चयनित हुए हैं. इसी कड़ी में देश के मूर्धन्य पत्रकार एवं हिंदी पत्रकारिता में इंदौर का नाम गौरवान्वित करने वाले हमारे आदर्श प्रभाष जोशी की स्मृति में भी एक विशेष रिपोर्टिंग स्पर्धा और पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में फोटोग्राफी स्पर्धा आयोजित की गई थी. इन दोनों स्पर्धाओं के विजेताओं को भी रविवार को इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.

श्री प्रभाष जोशी स्मृति रिपोर्टिंग पुरस्कार : प्रथम पुरस्कार संजय गुप्ता (दैनिक भास्कर), द्वितीय पुरस्कार कमलेश्वर सिंह सिसोदिया (अग्निबाण) व राजीव श्रीवास्तव (दोपहर), तृतीय पुरस्कार सुनील तिवारी (दैनिक भास्कर, मांडू), श्वेता शर्मा (गुड इवनिंग) व अश्विन बक्षी (नई दुनिया), चार विशेष पुरस्कार प्रदीप जोशी (गुड इवनिंग), भूपेन्द्र सिंह (पत्रिका), जितेन्द्र जाखेटिया (सा. इंदौर लाइव) और विकास मिश्रा (पत्रिका) को दिए जाएंगे.

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया : प्रथम पुरस्कार अरुण त्रिवेदी (न्यूज-18), द्वितीय पुरस्कार महेन्द्र सिंह सोनगिरा (एमपी न्यूज) और तृतीय पुरस्कार संजय लाहोटी (लाइव विद लाहोटी) को दिया जाएगा.

लक्ष्मणसिंह गौड़ स्मृति श्रेष्ठ फोटोग्राफी पुरस्कार :  विषय द- स्मार्ट सिटी : प्रथम पुरस्कार निलेश होलकर, द्वितीय ओ.पी. सोनी और तृतीय राजू पंवार को दिया जाएगा. तीन विशेष पुरस्कारों के लिए धर्मेन्द्र सिंह चौहान, विशाल चौधरी, दीपक जैन चयनित हुए हैं.

विषय - ग्रामीण पर्यटन : प्रथम पुरस्कार प्रफुल्ल चौरसिया (आशु), द्वितीय गोपाल वर्मा, तृतीय जयेश मालवीय और तीन विशेष पुरस्कार दीपक चौरसिया पटेल, राजकुमार वर्मा और विपिन शर्मा को दिए जाएंगे.

Indore press club

Anil bagora, Ayush paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News