इंदौर

इंदौर परिक्रमा : जरूरतमंद वृद्धजनों के उपचार के लिये मानवीय संवेदना के साथ अनूठी पहल

Sunil Paliwal-Anil Bagora
इंदौर परिक्रमा : जरूरतमंद वृद्धजनों के उपचार के लिये मानवीय संवेदना के साथ अनूठी पहल
इंदौर परिक्रमा : जरूरतमंद वृद्धजनों के उपचार के लिये मानवीय संवेदना के साथ अनूठी पहल

इंदौर । (विनोद गोयल...) इंदौर जिले में जरूरतमंद वृद्धजनों के उपचार के लिये मानवीय संवेदना के साथ अनूठी पहल की जा रही है। जिले में अब निजी चिकित्सालयों में जरूरतमंद वृद्धजनों के उपचार के लिये विशेष व्यवस्था रहेगी। जिले में जिला प्रशासन की पहल में सहभागी बनते हुये निजी चिकित्सालयों के संचालकों ने तय किया है कि वे अपने-अपने चिकित्सालयों में दो-दो पलंग जरूरतमंद वृद्धजनों के उपचार के लिये आरक्षित रखेंगे। जिससे की चिकित्सकीय आकस्मिकता की स्थिति में उनका उपचार सहजता के साथ शुरू किया जा सके। 

● निजी चिकित्सालयों में जरूरतमंद वृद्धजनों के उपचार के लिये रहेगी विशेष व्यवस्था

कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज आयोजित बैठक में निजी चिकित्सालयों के प्रबंधकों/संचालकों ने इस संबंध में अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में बताया गया कि वृद्धाश्रम को संबंधित अस्पतालों से जोड़ा जायेगा। जानकारी दी गई कि आस्था वृद्धाश्रम परदेशीपुरा, अमरलाल चेरिटेबल ट्रस्ट हवाबंगला, महिला उत्कर्ष वृंदावन, भोले राम भक्त हनुमान मंदिर भमोरी, जीवन ज्योति नवलखा, निराश्रित सेवाश्रम कान्यकुब्ज नगर, गोल्ड क्वाईन सेवा ट्रस्ट अन्नपूर्णा मंदिर, राजशांति आशियाना एवं 10 रैन बसेरों को चिन्हित कर इनके वृद्धजनों और अन्य जरूरतमंदो के लिये  अरविन्दो, चोईथराम, मेदांता, राजश्री अपोलो, सीएचएल, शैल्बी, वर्मा यूनियन, अरिहंत, सुयश, एप्पल, यूनिक, बांठिया, ग्रेटर कैलाश, गीतांजली, सेंटर फॉर साईट, चोईथराम नेत्रालय एवं महावीर चिकित्सालयों में इलाज की व्यवस्था रहेगी। भिक्षुक पुनर्वास योजना की समीक्षा में सांसद श्री शंकर लालवानी तथा संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा नगर की विभिन्न पंजीबद्ध/ अपंजीबद्ध वृद्धाश्रमों एवं रेन बसेरे में वृद्धजनों के चिकित्सकीय आकस्मिकता की स्थिति में तत्काल आकस्मिकता एवं गहन चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मल्टीस्पेशलिस्ट चिकित्सालयों के द्वारा इन वृद्धाश्रमों को गोद लेने की अपील की गई थी। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय इंदौर में  बैठक हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया, अपर आयुक्त श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता तिर्की, शहर के विभिन्न अस्पतालों के संचालक/प्रबंधक मौजूद थे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News