इंदौर
Indore News : लड़के को दोस्त से मिलने से रोका, तो लगा ली फांसी
Paliwalwaniइंदौर. इंदौर की रेलवे कॉलोनी के पास रहने वाले बीकॉम के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिवार के लोगों ने बताया कि उसे कुछ दिन से दोस्त से नहीं मिलने दिया जा रहा था। इस कारण से तनाव में यह कदम उठा लिया। पुलिस ने जांच शुरू की है।
राजेन्द्र पुलिस के मुताबिक मृतक छात्र हिमांशु (21) पुत्र राजेश शर्मा है। हिमांशु की बहन टीना ने बताया कि वह रंगवासा स्थित प्राइवेट कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र था। पिता शाजापुर में रहते हैं। उनका ट्रांसपोर्टेशन का काम है। हिमांशु के साथ पहले स्कूल में अमन मंसूरी निवासी न्यू बिजलपुर पड़ता था। दोनो अच्छे दोस्त थे। कुछ दिन से हिमांशु का परिवार के लोगों ने अमन से मिलना-जुलना बंद करा दिया था। इसे लेकर वह डिप्रेशन में चल रहा था। टीना ने बताया कि दोनों अधिकांश समय साथ ही रहते थे। पुलिस को मौके से अभी सुसाइड नोट नही मिला है। मामले में जांच की जा रही है।