इंदौर

Indore News : विट्टल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्वारा देश भर में धूम मचा रहे महानाट्य 'हमारे राम' का मंचन आज

Aalok Bajpai
Indore News : विट्टल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्वारा देश भर में धूम मचा रहे महानाट्य  'हमारे राम' का मंचन आज
Indore News : विट्टल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्वारा देश भर में धूम मचा रहे महानाट्य 'हमारे राम' का मंचन आज

सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री आशुतोष राणा रावण के रूप में श्री राहुल भुचर भगवान श्री राम के रूप में दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत होंगे

Aalok Bajpai

इंदौर. विट्ठलभाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्वारा शनिवार, एक मार्च 2025 को शाम सात बजे लता मंगेशकर सभागार में भव्य हिंदी महानाट्य 'हमारे राम ' का मंचन किया जाएगा. सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री आशुतोष राणा के दमदार अभिनय और आधुनिक तकनीक के प्रभावी उपयोग के कारण यह नाटक दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

मध्यप्रदेश के रहवासी सुप्रसिद्ध गीतकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री विट्ठलभाई पटेल की स्मृतियों को उनके मुरीद एवं निकट सहयोगी श्री ललित अग्रवाल ने अपने लगातार प्रयासों से जीवंत रखा है. 'भुलाए नहीं भूलती भैया की याद!' शीर्षक से उन्होंने विगत दशक में देश के नामचीन कलाकारों के सफल कार्यक्रम श्री पटेल की स्मृति में कर संबंध निभाने की एक नई मिसाल पेश की है. उनके कार्यक्रमों का शहर के संस्कृतिप्रेमियों को इंतज़ार रहता है और इसी कड़ी में भव्य नाटक 'हमारे राम' का मंचन शहर के कलाप्रेमियों एक बहुत अनुपम कड़ी है. यह ऐसा नाटक है, जिसका शहर के कलाजगत को इंतज़ार था. 

कला, संस्कृति और साहित्य की अनमोल धरोहर को संजोए रखने की दिशा में पिछले दस वर्षों से सक्रिय विट्टल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के संयोजक श्री ललित अग्रवाल एवं सह-संयोजक श्री सुधीर मालवीया ने बताया कि 'हमारे राम' सिर्फ़ एक युगांतकारी नाट्य-प्रस्तुति नहीं है. बल्कि एक महाआख्यान है, जो भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को मंच पर जीवंत कर देगा.

इस महानाट्य ने अपनी अप्रतिम लोकप्रियता के कारण पूरे देशभर में 180 से अधिक मंचन पूरे कर लिए हैं, और अब यह अपने 180वें शो के साथ इंदौर शहर में पदार्पण करने जा रहा है. विगत दस वर्षों से सतत् रूप से कला और साहित्य को समर्पित प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित इस अद्वितीय कार्यक्रम की विशेषता यह है कि इसमें हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता श्री आशुतोष राणा रावण की भूमिका में अपने अभिनय कौशल का परिचय देंगे, जबकि श्री राहुल भुचर भगवान श्री राम के रूप में दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत होंगे.

हाल ही में 16 से 23 फरवरी 2025 के मध्य, इस महानाट्य का आयोजन मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सभागृह में हुआ था. जहां देश-विदेश की तमाम जानी-मानी हस्तियों ने इसकी भव्यता और गहराई को महसूस किया. स्वयं श्री मुकेश अंबानी एवं श्रीमती नीता अम्बानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने इस महानाट्य को देखा और इसकी भावनात्मक, दार्शनिक और सांस्कृतिक गूढ़ता को सराहा था. 

श्री ललित अग्रवाल एवं श्री सुधीर मालवीया ने बताया कि संस्कृति संरक्षण की दिशा में ने एक और ऐतिहासिक पहल करते हुए इंदौर के प्रतिष्ठित लता मंगेशकर ऑडिटोरियम, राजेंद्र नगर में शनिवार 1 मार्च 2025 को शाम 7.00 बजे इस भव्य और बहुचर्चित महानाट्य "हमारे राम" के  मंचन का आयोजन किया है. इंदौर के कला प्रेमियों, साहित्यकारों, और बुद्धिजीवियों को इस अनूठे मंचन के माध्यम से रामायण के नायकों और खलनायकों की मनोवैज्ञानिक जटिलताओं, उनके आदर्शों और संघर्षों को गहराई से समझने का अवसर मिलेगा.

विट्टल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के इस प्रयास का उद्देश्य केवल एक नाट्य मंचन तक सीमित नहीं, बल्कि साहित्य और आध्यात्मिकता की गंगा को आधुनिक युग के दर्शकों तक पहुँचाना भी है. इस अभूतपूर्व आयोजन में शहर के गणमान्य नागरिक, साहित्य प्रेमी, कला के पारखी और बुद्धिजीवी वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित होंगे. यह केवल एक नाट्य मंचन नहीं, बल्कि एक संस्कृति के पुनरुत्थान का सजीव प्रयास है.

इस अवसर पर श्री विट्ठलभाई पटेल के छोटे भाई श्री सुनील पटेल एवं परिवारजन श्री वरदान पटेल, श्री आदित्य, हीरक, सागर, पटेल, श्री हेमचंद्र जैन एवं अन्नी दुबे सागर से, श्री अभय दुबे, श्री विजय राठौर जबलपुर से विशेष रूप से कार्यक्रम हेतु आ रहे हैं. वर्ल्ड हिन्दू फ़ेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री आशु मोंगिया भी इस आयोजन में भाग लेने पधार रहे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News