इंदौर

Indore news : ब्रेक फेल होने से ट्रक कंटेनर से भिड़ा : दो वाहनों में आग लग गई

paliwalwani
Indore news : ब्रेक फेल होने से ट्रक कंटेनर से भिड़ा : दो वाहनों में आग लग गई
Indore news : ब्रेक फेल होने से ट्रक कंटेनर से भिड़ा : दो वाहनों में आग लग गई

इंदौर. आगरा-बॉम्बे यानी एबी रोड हाईवे पर स्थित गणपित घाट पर फिर बड़ा हादसा हो गया। एक के बाद एक पांच वाहन टकरा गए। दो वाहनों में आग लग गई, चालकों ने कूदकर अपनी जान बचाई।

हादसों के मामले में रिकॉर्ड बनाने वाले गणपति घाट पर बुधवार को फिर एक ट्रक और कंटेनर में टक्कर हो गई। ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक चार वाहनों को टक्कर मारते हुए कंटेनर से टकरा गया। इसके बाद दोनो वाहनों मेें आग लग गई। वाहनों में सवार लोग टक्कर के कारण घायल हो गए थे। उन्हें जलते वाहनों में से कूद कर अपनी जान बचाई।

बता दें कि इस घाट पर तीन सौ से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। अब हादसों की रोकथाम के लिए एनएचएआई नया बायपास बना रहा है, जो छह माह में बनकर तैयार होगा। गणपति घाट पर इंदौर की तरफ सेे आ रहे ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया था। ट्रक ने पहले चार वाहनों को टक्कर मारते हुए कंटनेर से जा टकराया।

इसके बाद दोनों वाहनों में सवार लोग कूद गए, क्योंकि टक्कर के घर्षण के कारण आग लग गई थी। दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे। इस हादसेे के बाद एक तरफ की लेन पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गयाा। क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क से हटाया गया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई।

गणपति घाट के ढलान पर वाहनों की स्पीड अचानक तेज हो जाती हैै। कई बार पुराने वाहनों के ब्रेक इस कारण फेल हो जाते हैै और वे दूसरे वाहनों से टकरा जाते हैं। इस साल चार हादसे इस घाट पर हो चुके हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News