इंदौर

Indore News : शहर में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल रन प्रारंभ

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : शहर में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल रन प्रारंभ
Indore News : शहर में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का ट्रायल रन प्रारंभ

इंदौर. कैबिनेट मंत्री (शहरी विकास एवं आवास विभाग) मध्य प्रदेश श्री कैलाश विजयवर्गीय जी एवं महापौर तथा ए आई सी टी एस एल बोर्ड के अध्यक्ष श्री पुष्यमित्र भार्गव जी ने अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड परिसर से "इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस" का ट्रायल रन प्रारंभ किया। 

यह बस आगामी एक माह तक फिजीबिलिटी टेस्ट हेतु ट्रायल रन पर शहर के विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाएगी। मुंबई से स्विच मोबिलिटी के माध्यम से शहर पहुंची इस बस की लंबाई 9.7 मीटर, चौड़ाई 2.6 मीटर, ऊंचाई 4.7 मीटर के साथ क्षमता 63 यात्री सीटों की है (नीचे 29 सीटें एवं ऊपर 36 सीटें हैं)। एक बार में फुल चार्ज होने पर यह बस लगभग 160 किमी. चलती है। 

सभी अतिथियों ने इस बस में ए आई सी टी एस एल कार्यालय से शिवाजी वाटिका होते हुए एग्रीकल्चर कॉलेज से पिपलिहाना चौराहा होते हुए पुनः शिवाजी वाटिका से गीता भवन होते हुए ए आई सी टी एस एल तक सफर किया। इस अवसर पर विधायक श्री गोलू शुक्ला जी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, महापौर परिषद सदस्य श्री मनीष शर्मा (मामा), श्री निरंजन सिंह चौहान, श्री अभिषेक (बबलू) शर्मा, श्री नंदकिशोर पहाड़िया, श्री राजेश उदावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे।

अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News