इंदौर

Indore News : स्मृति शेष : श्रमिक राजनीति में निर्विवाद रहे भवानी सिंह भारद्वाज

paliwalwani
Indore News : स्मृति शेष : श्रमिक राजनीति में निर्विवाद रहे भवानी सिंह भारद्वाज
Indore News : स्मृति शेष : श्रमिक राजनीति में निर्विवाद रहे भवानी सिंह भारद्वाज

हुकमचंद मिल के लिए जो लड़ाई लड़ी - उसमें 12 दिन मेरे साथ जेल में भी रहे... 

????श्याम सुंदर यादव 

इंदौर मिल मजदूर संघ के निर्विवाद नेता के रहे भवानी सिंह भारद्वाज का निधन इंटक की क्षति है। इंटक के मंत्री के रूप में राजकुमार मिल में 44 साल तक मजदूरों की समस्याओं के लिए सतत संघर्षशील रहे भवानी सिंह भारद्वाज ने मेरे साथ हुकमचंद मिल बंद होने पर 1992 में किए आंदोलन में कंधे से कंधा लगाकर लड़ाई लड़ी।

जुलूस, ज्ञापन, बंद के दौरान तब 28सौ मजदूरों की गिरफ्तारी हुई थी। सतत तीन दिन इंदौर ऐतिहासिक बंद रहा।आंदोलनकारी मजदूरों की गिरफ्तारी हुई। तब मैं इंटक का अध्यक्ष था और भवानी मंत्री थे।हम दोनों की भी गिरफ्तारी हुई, 12 दिन हम सीआई जेल (छावनी) में रहे। 

श्रमिक राजनीति में वीवी द्रविड़ हमारे आदर्श रहे।भवानी गांधी मजदूर स्मारक निधि ट्रस्ट के आजीवन सदस्य रहे।मृदुभाषी थे, नेतृत्व क्षमता भी खूब थी उनमें।राजकुमार मिल के श्रमिकों का उनके प्रति अटूट भरोसा इसलिए भी था क्योंकि वो निर्विवाद नेता थे, यही कारण रहा कि छह मिलों में काम करने वाले हजारों मजदूर ही नहीं उनके विरोधी भी उनका सम्मान करते थे।(लेखक मध्य प्रदेश के वरिष्ठ श्रमिक नेता हैं) 

इंटक के पूर्व मंत्री-कांग्रेस नेता भवानी सिंह भारद्वाज का अंतिम संस्कार सम्पन्न

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब कोर ग्रुप सदस्य श्रीमती अंजना यादव, सुश्री प्रीति भारद्वाज के पिता और भाजपा नेता रमेश भारद्वाज के भाई और अनिल राठोर अन्नू (मां शारदा ट्रेवल्स) के मामा भवानी सिंह भारद्वाज का अल्प बीमारी पश्चात बीती रात निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज 11 जनवरी 2024 को प्रातः 11 बजे निज निवास 13/07 न्यू पलासिया, इंदौर से निकली और जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। शोकसभा में कांग्रेस, भाजपा नेताओं के साथ ही श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News