इंदौर
Indore News : इंदौर संभाग में स्मार्टमीटरीकरण कार्य तेजी से
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर. प्रधानमंत्रीजी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को प्राथमिकता देते हुए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी तेजी से कार्य कर रही है। इसी क्रम में सूचना प्रौद्योगिकी के कार्यों के साथ ही स्मार्ट मीटरीकरण कार्य भी गतिशीलता के साथ किया जा रहा हैं।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि इंदौर राजस्व संभाग में तीन लाख पैंसठ हजार से ज्यादा घरों, परिसरों में अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके है। संभाग के ही दो शहर महू और खरगोन पूर्णतः स्मार्ट मीटरीकृत श्रेणी के दर्ज हो चुके हैं।
श्री तोमर ने बताया कि इंदौर शहर में सबसे ज्यादा 2 लाख 60 हजार के करीब स्मार्ट मीटर लगे है। दूसरे क्रम पर खरगोन में 43 हजार, झाबुआ जिले के नगरीय क्षेत्रों में 25 हजार, बड़वानी के नगरीय क्षेत्रों में 28 हजार, महू में 15016 स्मार्ट मीटर लगे हैं। श्री तोमर ने बताया कि ये स्मार्ट मीटर सटीक बिल गणना, एप पर खपत देखने की सुविधा के साथ अन्य प्रकार की मदद कर रहे हैं। इससे उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी हो रही हैं।
उज्जैन क्षेत्र में भी कार्य प्रगतिरत
प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि उज्जैन क्षेत्र में भी 2 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगे है। उज्जैन शहर में सर्वाधिक 80 हजार, रतलाम में 71300, देवास में 45400, मंदसौर और नीमच क्षेत्र में 11200, 11200 स्थानों पर अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगे है।