इंदौर

Indore News : खाटू श्याम मंदिर के रजत जयंती महोत्सव का समापन

sunil paliwal-Anil paliwal
Indore News : खाटू श्याम मंदिर के रजत जयंती महोत्सव का समापन
Indore News : खाटू श्याम मंदिर के रजत जयंती महोत्सव का समापन

इंदौर :

एयरपोर्ट रोड, अंबिकापुरी स्थित खाटू श्याम मंदिर के रजत जयंती महोत्सव के समापन पर गुरुवार को सैकड़ों भक्तों ने महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपाल दास महाराज के सानिध्य एवं खाटू श्याम बाबा की साक्षी में संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन अपने किसी भी धर्मग्रंथ के कम से कम एक अध्याय, श्लोक या मंत्र आदि का पाठ करेंगे।

गत 26 मई से चल रहे महोत्सव का समापन सुबह गौ माता के पूजन, खाटू श्याम बाबा के दिव्य श्रृंगार एवं राम कथा के विराम पर सम्पन्न महाआरती के साथ हुआ। संयोजक महंत नीलू बाबा ने बताया कि महोत्सव में चल रहे खाटू श्याम महायज्ञ की पूर्णाहुति भी आज सुबह संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों श्याम भक्तों ने श्याम बाबा के जयघोष के बीच आहुतियां समर्पित की। रामकथा में आचार्य पं. सत्यदेव शर्मा ने वनवास गमन, हनुमान की भक्ति, राम- रावण युद्ध एवं राम राज्याभिषेक सहित अनेक प्रसंगों की भावपूर्ण व्याख्या की।

उन्होंने कहा कि खाटू वाले श्याम बाबा को 'श्याम' नाम भगवान कृष्ण ने ही दिया है और यह वरदान भी दिया है कि कलियुग में सर्वाधिक पूजा-अर्चना तुम्हारी ही होगी। यही कारण है कि दिनोंदिन खाटू वाले बाबा के भक्तों की संख्या बढ़ रही है, क्योंकि श्याम बाबा की शरण में आने वाले के मनोरथ जरूर पूरे होते हैं। कथा शुभारंभ के पूर्व शीतल अग्रवाल, विजेंदर चौहान, नितिन बागड़ी, जितेंद्र चौहान आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया।

संध्या को महाआरती के बाद आयोजित महाप्रसादी में 3 हजार से अधिक भक्तों ने पुण्य लाभ उठाया। महामंडलेश्वर स्वामी रामगोपाल दास महाराज ने सभी भक्तों के प्रति मंगल भावनाएं व्यक्त की। अंत में महंत नीलू बाबा ने आभार माना। रात्रि में खाटू श्याम भक्तों ने देर रात तक श्याम बाबा की आराधना में भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को पूरे समय बांधे रखा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News