इंदौर
indore news : मातृभाषा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सरला मेहता विजेता
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर साहित्य अनुराग के उद्देश्य से मातृभाषा डॉट कॉम द्वारा कविता लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें इन्दौर की लेखिका सरला मेहता विजेता रहीं.
मातृभाषा डॉट कॉम के सम्पादक डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने बताया कि ‘उक्त कविता लेखन प्रतियोगिता डिजिटल स्वरूप में आयोजित की गई थी, कई रचनाकारों ने कविताएँ भेजी थीं, जिसमें से श्रीमती सरला मेहता की कविता ‘गाथा सिद्धार्थ से बुद्ध तक की’ को चयन मण्डल ने चयनित किया. श्रीमती मेहता को उपहार व डिजीटल प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.
प्रतियोगिता में दुर्ग से सीता गुप्ता, इंदौर से मणिमाला शर्मा, डॉ. सुनीता फड़नीस, अनुपमा समाधिया व रश्मिता शर्मा 'गुरुजी', सहित दमोह से साधना छिरोल्या व यूनाइटेड किंगडम से प्रेम मंगल ने भी सहभागिता करके सराहनीय प्रयास किया.
सह-संपादक शिखा जैन, भावना शर्मा सहित मातृभाषा उन्नयन संस्थान के पदाधिकारियों ने विजेता सरला मेहता व सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कर उनका उत्साह बढ़ाया.