इंदौर
Indore News : इंदौर-जबलपुर समेत 5 संभागों में बारिश का अलर्ट
paliwalwaniइंदौर. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक खरगोन में 34, रतलाम में नौ, खंडवा में चार एवं बैतूल में दो मिलीमीटर वर्षा हुई.
अलग-अलग स्थानों पर बनी चार मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में विपरीत प्रकृति की हवाओं के संयोजन का सिलसिला जारी है. इस वजह से इस समय मौसम के तीन रंग देखने में मिल रहे हैं. प्रदेश में इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है.
वहीं, उत्तरी क्षेत्र में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने से गुलाबी ठंड पड़ने लगी है. कुछ क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक बना रहने से धूप में चुभन बनी हुई है.
मौसम प्रणालियां सक्रिय : प्रदेश में सबसे अधिक 37.1 डिग्री सेल्सियस तापमान गुना में दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा. राजगढ़, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, नौगांव, रीवा, टीकमगढ़ एवं उमरिया में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. ये मौसम प्रणालियां सक्रिय वर्तमान में अरब सागर में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तरी तमिलनाडु और उससे लगे दक्षिणी आंध्र प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. उत्तरी अंडमान पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात बना हुआ है. इसके अतिरिक्त राजस्थान और उससे लगे मध्य प्रदेश पर प्रति चक्रवात मौजूद है.
इंदौर, जबलपुर में बारिश : मौसम प्रणालियों के असर से दक्षिण-पूर्वी एवं उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रदेश में संयोजन हो रहा है. इस वजह से इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से उत्तरी मप्र के कुछ क्षेत्रों में रात का तापमान 20 डिग्री से कम बना हुआ है. मौसम का इस तरह का मिजाज अभी दो-तीन दिन और बना रह सकता है.