इंदौर

Indore News : इंदौर शहर की 500 से ज्यादा क्षेत्रों में प्राॅपर्टी टैक्स बढ़ाया

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : इंदौर शहर की 500 से ज्यादा क्षेत्रों में प्राॅपर्टी टैक्स बढ़ाया
Indore News : इंदौर शहर की 500 से ज्यादा क्षेत्रों में प्राॅपर्टी टैक्स बढ़ाया

रेट जोन बदलाव तुरंत लागू : शहर में कई अवैध काॅलोनियांबेवजह शहरवासियों पर बोझ

इंदौर. बीते दिनों नगर निगम ने संपत्तिकर के रेट जोन में जो बदलाव किया है, उसका असर शहर के 71 वार्डों की 531 कॉलोनियों पर पड़ेगा. निगम ने फिलहाल 14 वार्डों में स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. ये रेट जोन बदलाव तुरंत लागू हो गए हैं. यानि कि सोमवार से ही टैक्स भरने जाने वाले लोगों को नई दरों से पैसा जमा करना होगा.

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद नगर निगम ने इंदौर की 500 काॅलोनियों में संपत्ति कर बढ़ा दिया गया है. इस प्रस्ताव को आठ माह पहले बजट सम्मेलन में दी गई थी, लेकिन उसे लागू अब किया गया. कांग्रेस ने नगर निगम के इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया है. नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया जाएगा.

इंदौर में इलाकों को अलग-अलग रेट जोन में रखा गया है और उसके हिसाब से प्राॅपर्टी टैक्स नगर निगम वसूलता है. एक से लेकर पांच तक अलग-अलग जोनों में शहर की 2210 काॅलोनियों को रखा गया है. एक नंबर रेट जोन में शहर के पाॅश इलाके शामिल है, जबकि रेट जोन पांच में शहर की बस्तियां, पुराने मोहल्ले और निम्न वर्ग के लिए बनी काॅलोनियां शामिल है.

नगर निगम ने इंदौर में 531 काॅलोनियों के रेट जोन बदले है. इनमें सुदामा नगर, सुखदेव नगर, आशीष नगर, एरोड्रम क्षेत्र, निपानिया क्षेत्र, लसुड़िया क्षेत्र, अन्नपूर्णा, उषा नगर, श्रमिक क्षेत्र सहित अन्य इलाके शामिल है.

पहले ये इलाके रेट जोन पांच या चार में थे. यहां के संपत्तिधारियों से 16 और 18 रुपये प्रतिवर्ग फीट के हिसाब से टैक्स वसूला जाता था, लेकिन अब उन्हें दो या तीन नंबर के रेट जोन में शामिल किया गया है. जहां 26 और 21 रुपये प्रति वर्गफीट के हिसाब से टैक्स का पैमाना तय होता है. शहर में कई अवैध काॅलोनियां है. जिनसे नगर निगम प्राॅपर्टी टैक्स नहीं वसूलता.

बायपास की काॅलोनियां सबसे ज्यादा प्रभावित

बायपास के मायाखेड़ी, बिचौली मर्दाना, पिपलियाकुमार जैसे इलाके पहले ग्रामीण क्षेत्रों में शामिल थे। बीते 15 सालों में सबसे ज्यादा टाउनशिप इन क्षेत्रों में विकसित हुई है। पहले नगर निगम इन क्षेत्रों को कम रेट जोन में रखता था, लेकिन अब टाउनशिपों के आधार पर अलग-अलग रेट जोन में उन्हें रखा गया है। सबसे ज्यादा रेट जोन में बदलाव इस क्षेत्र में हुआ है।

बेवजह शहरवासियों पर बोझ

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि बजट में मेयर ने नया टैक्स नहीं बढ़ाने की घोषणा की थी, तो फिर यह फैसला कैसे ले लिया। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद इसे लागू कर भाजपा ने बता दिया कि वह जनता से वादाखिलाफी भी कर सकती है।

इन कॉलोनियों पर लागू होगा बढ़ा हुआ संपत्ति कर, देखें कॉलोनी की लिस्ट, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी 

बीते दिनों नगर निगम ने संपत्तिकर के रेट जोन में जो बदलाव किया है, उसका असर शहर के 71 वार्डों की 531 कॉलोनियों पर पड़ेगा. निगम ने फिलहाल 14 वार्डों में स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। ये रेट जोन बदलाव तुरंत लागू हो गए हैं. यानि कि सोमवार से ही टैक्स भरने जाने वाले लोगों को नई दरों से पैसा जमा करना होगा.

इन कॉलोनी के रहवासियों को देना होगा बढ़ा हुआ संपत्ति कर

रेट जोन 2 से 1 में आई कॉलोनियां बसंत विहार, शांति निकेतन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गोयल विहार, शीतल नगर क्लासिक, अशोक नगर, इंद्रपुरी, गुरमीत नगर, भंवरकुआं, विष्णपुरी मेन, सम्राट अशोक नगर, सिद्धार्थ नगर.

रेट जोन 3 से 2 में आई कॉलोनियां-निपानिया, अपोलो डीबी सिटी, बीसीएम, विस्तारा, प्रिंस यशवंत रोड, पागनीसपागा, आनंद नगर, जागृति नगर, स्कीम नंबर 103, न्यू रानी बाग, शिव सिटी, सिलिकॉन सिटी, बैंक कॉलोनी, कालानी नगर, कनक कॉलोनी, संस्कृति पार्क आदि.

रेट जोन 4 से 3 में आई कॉलोनियां-व्यंकटेश नगर, सुखदेव नगर, नीलकंठ कॉलोनी, हेमू कालानी नगर, महू नाका, सुभाष नगर, नंदानगर, सत्यम विहार, वंदना नगर, संविद नगर, किबे कंपाउंड, रिवर साइड रोड, नानक नगर, नानक पैलेस, मैकेनिक नगर, सर्वानंद नगर, तक्षशिला, नालंदा परिसर, राजेंद्र नगर, धनवंतरि नगर, प्रगति नगर, पाराशर नगर, गोपुर, चाणक्यपुरी, नर्मदा नगर, प्रिकांको कॉलोनी, क्लर्क कॉलोनी, पलाश पैलेस, आशीष नगर, महादेव नगर, कनाड़िया रोड आदि.

रेट जोन 5 से 4 में आई कॉलोनियां-अंजनीनगर, कान्यकुंज नगर, साधना नगर, कमला नेहरू नगर, द्वारकाधीश नगर, महेश गार्ड लाइन, वृंदावन कॉलोनी, न्यू हीरा नगर, वीणानगर, श्याम नगर एनेक्स, सुखलिया, सुंदर नगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, मेघदूत नगर, शिवशक्ति नगर, नेहरूनगर, सर्वहारा नगर, बजरंग नगर, प्राइम सिटी, गंगा देवी नगर, पूनम पैलेस, भाग्यश्री नगर, मालवीय नगर, शीतल नगर, राजीव आवास विहार, श्रद्धाश्री कॉलोनी, न्याय नगर, दुबे का बगीचा, खजराना, हाजी कॉलोनी, धीरज नगर, पायल वाटिका, पुष्प वाटिका, मोती तबेला, रावजी बाजार, तेजपुर गड़बड़ी, द्वारकापुरी, नगीन नगर, पल्हर नगर, सीताराम पार्क, आशीष नगर, प्रीति नगर, लक्ष्य विहार, सुख शांति नगर आदि.

रेट जोन 3 से 1 में आई हैं कॉलोनियां-शालीमार टाउनशिप, टेलीफोन नगर, मनभावन नगर, रवींद्र नगर, विवेकानंद नगर, इंद्रपुरी, विष्णुपुरी, मां विहार कॉलोनी आदि.

रेट जोन 4 से 2 में आई कॉलोनियां-बड़ा सराफा, सांठा बाजार, स्नेहलतागंज, जती कॉलोनी, रामबाग, पंत वैद्य कॉलोनी, जूनी कसेरा बाखल, शंकरबाग, अनुराग नगर, स्कीम नंबर 94, 78, 113,114 व 95, अक्षय दीप कॉलोनी, अन्नपूर्णा, ट्रांसपोर्ट नगर, सुदामा नगर आदि।

रेट जोन 5 से 3 में आई कॉलोनियां-गणेशगंज, तिरुपति कॉलोनी, छत्रीबाग, भक्त प्रह्लाद नगर, जवाहर मार्ग, जीएनटी मार्केट, शालीमार पॉम, गुलाबबाग कॉलोनी, राजाबाग, बापजी नगर, संजय उपवन, मालवा मिल रोड, एमआर 9 के दोनों तरफ, गणेश पुरी, विनोबा नगर, पुष्प विहार, गीता नगर, गाड़ी अड्डा, मुराई मोहल्ला, सिंधु नगर, मथुरा महल, दयानंद नगर, विदुर नगर, द्रविड़ नगर, अंबिकापुरी, रुकमणी नगर, सुखदेव नगर, आनंद नगर, आशीष नगर एक्सटेंशन, कालिंदी कुंज, बिजली नगर, ब्रजेश्वरी एक्सटेंशन, वैभव नगर, संचार नगर आदि.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News