इंदौर
Indore News : अब येलो बॉक्स में रुकेंगी सिटी बस : उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्यवाही होगी
ayush paliwalइंदौर : Ayush paliwal
सिटी बसों द्वारा निर्धारित स्टॉप पर बसों को ना रोकते हुए सड़क के बीचों बीच या फिर चौराहा के कोनों पर बस रोककर सवारी चढ़ाने एवं उतारने का कार्य किया जाता है, जिससे यातायात में अवरोध तो उत्पन्न होता है, साथ ही साथ सवारी का जीवन भी संकट में आता है। इसलिए यातायात प्रबंधन पुलिस एवं नगर निगम की टीम द्वारा येलो बॉक्स मार्किंग की जा रही है । बसों को उक्त बॉक्स के अंदर बस खड़ी कर सवारी चढ़ाने उतारने का कार्य करना होगा। उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।
नगर निगम की टीम व यातायात प्रबंधन पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त मनोज कुमार खत्री की उपस्थिति में सिटी बसो के स्टॉपेज हेतु रिंग रोड पर बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, देवास नाका, पिपलियाहाना, रेडिसन चौराहा पर अभी येलो बॉक्स मार्किंग की गई हैं अब इन बॉक्स में ही सिटी बस रुक कर अपनी सवारी को चढ़ाने और उतारने की कार्यवाही करना होगी।
आज दिनांक 8 जनवरी 2024 को शहर के मध्य एवं अति व्यस्त क्षेत्र राजवाड़ा एवं जवाहर मार्ग क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाने की दिशा में बड़ा गणपति से लेकर कृष्णपुरा छत्री एवं नंदलालपुरा से लेकर राजमोहल्ला तक के मार्ग को एकांगी मार्ग (वन वे) किया गया।
उक्त व्यवस्था का जायजा लेने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह, एडिशनल सीपी, यातायात प्रबंधन मनीष कुमार अग्रवाल, एडिशनल डीसीपी अरविंद कुमार तिवारी, रिषभ बागोरा एवं नगर निगम व यातायात प्रबंधन पुलिस के अधिकारी, जनप्रतिनिधी राजमोहल्ला चौराहा पर पहुंचे।
जहां सभी ने वाहन चालकों से वन वे का पालन करने के लिए सहयोग की अपील की, वाहन चालकों ने भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। राज मोहल्ला से सभी अधिकारी मार्ग व्यवस्था के भ्रमण के लिए निकले और जवाहर मार्ग एवं एमजी रोड पर क्रॉसिंग पॉइंट का जायजा लिया। कनेक्टिंग रास्तों पर सुगम यातायात के लिए दिशा निर्देश दिए।
एडिशनल सीपी, यातायात प्रबंधन मनीष कुमार अग्रवाल ने एकांकी मार्ग व्यवस्था में लगे सभी फोर्स को मुस्तादी के साथ ड्यूटी करने एवं एकांगी मार्ग का शत प्रतिशत पालन करवाने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों से विनम्रता पूर्वक कनेक्टिंग रास्तों से जाने की अपील करें, शाम के समय पुनः एडिशनल सीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी एवं निगम की टीम ने एकांकी मार्ग व्यवस्था का करीब 3 घंटे तक जायजा लिया कृष्णा पूरा छत्री में बनी नई पार्किंग का शुभारंभ किया गया वाहनों की पार्किंग भी करवाई गई।
उक्त क्षेत्र में सिग्नल का टाइमिंग भी परिवर्तित करवाया गया पहले की तुलना में कम समय मे यातायात सिग्नल से गुजरा। एकांकी मार्ग व्यवस्था को बेहतर बनाने में सुधारात्मक उपायो पर चर्चा कर मौके का निरीक्षण किया। एकांगी मार्ग होने के बाद वाहन चालको का बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री की तरफ वही नंदलालपुरा से राजमोहल्ला की तरफ सुगमता से संचालन हो सका।