इंदौर
Indore News : इंदौर में नया प्रयोग : आज से एमजी रोड व जवाहर मार्ग वन-वे
sunil paliwal-Anil Bagoraइंदौर :
आज से ट्रैफिक सुधार के मद्देनजर इंदौर के दो सबसे व्यस्त मार्गों पर नया प्रयोग किया जा रहा है। सोमवार से इंदौर के एमजी रोड और जवाहर मार्ग को वन-वे किया जा रहा है। एमजी रोड पर बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री की तरफ की दिशा में वाहन जा सकेंगे।
कृष्णपुरा छत्री से राजवाड़ा की तरफ वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह जवाहर मार्ग पर वाहन राजमोहल्ला से नंदलालपुरा की तरफ ही जा पाएंगे। वाहन नंदलालपुरा से राजमोहल्ला की तरफ नहीं जा पाएंगे।
पहले दिन यह व्यवस्था गड़बड़ा भी सकती है,क्योकि ज्यादातर वाहन नंदलालपुरा से गुरुद्वारा होते हुए कलेक्टोरेट और अन्नपूर्णा की तरफ जाते है। उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी होगी।
जवाहर मार्ग के राजमोहल्ला से नंदलालपुरा तक के 1.8 किमी लंबे हिस्से और एमजी रोड पर कृष्णपुरा पुल से बड़ा गणपति तक करीब 1.7 किमी सड़कें के हिस्से को ही वन-वे हो किया जा रहा है। इन दोनों प्रमुख मार्गों को 40 से ज्यादा छोटी सड़कें जुड़ी है और दस बड़े चौराहे है।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि दोनो मार्गों को आज 8 जनवरी 2024 से वन-वे किया जा रहा है। यातायात को लेकर एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में इस एकांगी मार्ग को लेकर चर्चा हुई थी। दोनों प्रमुख मार्गों के कुछ हिस्से को ही वन-वे कर ट्रैफिक में होने वाले बदलाव को देखा जाएगा।