इंदौर
Indore news : नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने जनसुनवाई के दौरान जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग के दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने का दिया आदेश
Ayush paliwal![Indore news : नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने जनसुनवाई के दौरान जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग के दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने का दिया आदेश Indore news : नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने जनसुनवाई के दौरान जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग के दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने का दिया आदेश](https://cdn.megaportal.in/uploads/0125/1_1736347503-indore-news-municipal-corporation.jpg)
Ayush paliwal
इंदौर.
आयुक्त शिवम वर्मा ने जनसुनवाई के दौरान गंभीर लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर निगम के जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग के दो कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया. जनसुनवाई में एक आवेदक ने शिकायत की थी कि आवेदन करने के बावजूद उसे मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है.
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त ने स्वयं जन्म-मृत्यु पंजीयन शाखा का निरीक्षण किया. जांच के दौरान, संबंधित कर्मचारियों अजय और अनिल रानवे के कार्य संतोषजनक नहीं पाए गए. इसके परिणामस्वरूप, दोनों की सेवा समाप्त कर दी गई. साथ ही, विभाग की एक अन्य कर्मचारी सुश्री सुनीता कुरील को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो और नागरिकों को प्रमाण पत्र समय पर जारी किए जाएं। इस निर्णय से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त संदेश गया है.