इंदौर
indore news : श्री जयंत व्यास ने लखनऊ में जीता गोल्ड मेडल : पालीवाल समाज में हर्ष की लहर
Paliwalwaniइंदौर :
भारतीय ताइक्वांडो अकादमी ने 40 वीं नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन आयोजित किया गया, जिसमें 26 वीं नेशनल पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप भी शामिल हैं. ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में टीएफआई चैंपियनशिप डी.सिंह बाबू इंडोर हॉल स्टेडियम लखनऊ, उत्तर प्रदेश में दिनांक 9 से 10 एवं 11 जून 2023 को आयोजित की गई.
इस प्रतियोगिता में श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44श्रेणी इंदौर के जाबांज अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास के सुपोत्र व पुर्व भवनमंत्री श्री गोपीलाल जी व्यास के सुपोत्र तथा श्री प्रमोद व्यास के पुत्र युवा खिलाड़ी श्री जयंत व्यास ने भी गोल्ड मेडल जीतकर इंदौर ही बल्कि पालीवाल समाज को भी गौरवान्ति किया.
इस अवसर पर श्री जयंत व्यास को सर्वश्री लक्ष्मीनारायण व्यास, सुनिल जोशी, राजु जोशी, जयेश व्यास, नारायण व्यास (मुसाखेडी), राकेश व्यास, मोहनलालजी बागोरा (वकील), महेश जोशी (राजु), विजय जोशी, मदन बागोरा, जीतु जोशी, शिवलाल पालीवाल,रेवाशंकर पुरोहित, पुरुषोत्तम बागोरा, जमनालाल व्यास, शिवलाल पुरोहित, मुकेश व्यास, प्रमोद दवे, मुकेश बागोरा, राहुल पुरोहित, रमेश दवे, जे आर पालीवाल, विनोद पुरोहित (कामा), सतीश बागोरा, तपन व्यास, कमलेश व्यास, निर्मल जोशी, राजेश बागोरा, उमेश बागोरा, सुरेश पुरोहित, आशीष जोशी, औंकारलाल बागोरा, भरत पुरोहित, संतोष बागोरा सहित कई समाजसेवीयों सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
उक्त जानकारी समाजसेवी श्री हरीश वोरा ने पालीवाल वाणी को दी.