इंदौर
Indore news : इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फहराया तिरंगा
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर.
इंदौर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न विभागों के 14 दल परेड में शामिल हुए. इसमें नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने झंडावंदन किया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद किया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
मंत्री विजयवर्गीय ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों से एकजुट रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आजादी का ये पर्व हमें नए संकल्पों की ओर प्रेरित करता है. हमें देश की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए हमेशा एकजुट रहना होगा. इंदौर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाए गए समारोह में साउथ कोरिया से आए खास मेहमान शामिल हुए.
मध्य प्रदेश में निवेश करने के उद्देश्य से आए साउथ कोरियाई दल ने इंदौर के स्वतंत्रता दिवस आयोजन में भाग लिया. आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर के प्रथम नागरिक महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने नगर निगम कार्यालय में ध्वजारोहण किया.
इस अवसर पर इंदौर के सभी एमआईसीआर और नगर निगम कर्मचारी मौजूद थे. आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंदौर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर आशीष सिंह ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह ने देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.