इंदौर

indore news : इंदौर में मातृशक्ति व्यावसायिक आत्म निर्भरता शिविर का आयोजन 15 जून तक

जगदीश राठौर
indore news : इंदौर में मातृशक्ति व्यावसायिक आत्म निर्भरता शिविर का आयोजन 15 जून तक
indore news : इंदौर में मातृशक्ति व्यावसायिक आत्म निर्भरता शिविर का आयोजन 15 जून तक

इंदौर. श्री सकल पंच राठौर समाज इंदौर अध्यक्ष मनोज राठौर के नेतृत्व में राठौर समाज मातृशक्ति व्यवसायिक आत्म निर्भरता शिविर का शुभारंभ 15 मई 2024 से राठौर विद्या निकेतन व लोकनायक नगर प्रफुल्ल टाकीज के पीछे शुरू हुआ. यह शिविर 15 जून 2024 तक संचालित हो रहा है.

श्री सकल पंच राठौर समाज इंदौर संरक्षक हरीश राठौर (लड्डू जी) ने बताया कि 4थी बार इस शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें सिलाई, कड़ाई, कुकिंग, बेकिंग, मेंहदी, ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण राठौर समाज की बिटिया पायल रोहित राठौर, आयुषी प्रदीप राठौर, ज्योति निलेश राठौर, रेखा सुभाष राठौर, प्रमिला ओमप्रकाश राठौर, प्रगति मनीष राठौर, वंदना अमर राठौर, रानी अमित राठौर नि:शुल्क प्रदान कर रही है.

इस शिविर में राठौर समाज की सभी इकाई की मातृशक्ति भाग ले सकती है. महामंत्री विजय राठौर (आर्टेक ग्राफिक्स), कोषाध्यक्ष पंकज राठौर (सोनी) द्वारा शिविर में असुविधा न हो, इस पर कार्य किया गया व सभी सुविधा महिला मंडल कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराई गई. 03 वर्षीय बालिका से लेकर 65 साल की बुजुर्ग मातृशक्ति शिविर में भाग लेकर लाभ ले रही है. 

विजय देवकरण राठौर (चौधरी परिवार) द्वारा एक माह तक शिविर का संचालन हो. इसलिए अपना घर नि:शुल्क उपलब्ध करवाया. महिला अध्यक्ष ब्रजबाला राठौर, संयोजक भावना राठौर, महामंत्री वंदना राठौर के नेतृत्व में महिला मंडल की पदाधिकारियों ने शिविर के संचालन की बागडोर अपने हाथो में ले रखी है.

रतलाम जिला ब्यूरो चीफ : जगदीश राठौर 9425490641

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News